माघ मेला : संत महात्माओं के लगने लगे शिविर, पौष पूर्णिमा से शुरु होगा कल्पवास

माघ मेला : संत महात्माओं के लगने लगे शिविर, पौष पूर्णिमा से शुरु होगा कल्पवास

माघ मेला : संत महात्माओं के लगने लगे शिविर, पौष पूर्णिमा से शुरु होगा कल्पवास

प्रयागराज, 02 जनवरी। संगम की रेती पर दो माह तक चलने वाले मेले की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई है। पहला मुख्य स्नान पर्व मकर संक्रांति 14-15 जनवरी को है। जबकि कल्पवास पौष पूर्णिमा से शुरू होने जा रहा है। इस दौरान मेला क्षेत्र में शिविर लगाने के लिए संत-महात्मा देश के कोने-कोने से मेला क्षेत्र में पहुंचने लगे हैं।

उनके कल्पवास करने कथा, प्रवचन और पूजन के लिए मेला क्षेत्र में उनका शिविर तैयार होने लगा है। माघ मेला क्षेत्र में लगे शिविर में मकर संक्राति से लेकर माघी पूर्णिमा तक रहकर कल्पवास करेंगे। मेला प्रशासन ने संत- महात्माओं और लाखों कल्पवासियों की सुविधा के लिए मेला क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी और शौचालय सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था मेला प्रशासन कर रहा है। मेला क्षेत्र के प्रमुख संस्थाओं में दण्डी बाड़ा, आचार्य बाड़ा, प्रयागवाल सभा और करीब 3000 संस्थाओं के शिविर लगते हैं। प्रमुख संत-महात्माओं में अखिल भारतीय दण्डी सन्यासी परिषद के संरक्षक जगद्गुरु स्वामी महेशाश्रम महाराज, परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज महामंत्री स्वामी स्वामी शंकर आश्रम, अखिल भारतीय दंडी प्रबंधन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वामी विमलदेव आश्रम, आचार्य वाड़ा के जगतगुरु स्वामी घनश्यामाचार्य महाराज, जगतगुरु स्वामी कौशल महराज, खाक चौक व्यवस्था समिति के प्रधानमंत्री महामंडलेश्वर संतोष दास सतुआ बाबा, महामंडलेश्वर सीतारामदास, महामंडलेश्वर स्वामी रामतीर्थ दास, नरसिंह दास, टाटाम्बरी स्वामी रामदास, ध्रुवदास महाराज, राम संतोष दास महाराज सहित अन्य के शिविर लगने लगे हैं।

जूना अखाड़ा, निरंजनी अखाड़ा सहित अन्य के शिविर अक्षयवट मार्ग पर लग रहे हैं। शंकराचार्य का शिविर त्रिवेणी मार्ग पर लगता है उसके लिए जमीन आवंटन 4 जनवरी से होगा। किन्नर अखाड़ा का शिविर ओल्ड जीटी रोड- संगम लोवर चौराहे पर लगने जा रहा है, जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है। किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महाराज 8 जनवरी को मेला क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। शिविर के लिए भूमि पूजन करने के बाद मेला क्षेत्र में किन्नर अखाड़ा के महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर आना शुरू कर देंगे।

किन्नर अखाड़ा की महामण्डलेश्वर स्वामी कल्याणीनंद गिरि ने बताया कि शिविर मे माह भर पूजन-अर्चन, हवन, विशाल अन्नक्षेत्र और सांस्कृतिक कार्यक्रम चलता रहेगा। साथ ही शिविर में सामाजिक जागरूकता और मतदाता जागरूकता का भी कार्यक्रम व्यायापक स्तर पर चलाया जायेगा। मेला क्षेत्र में सबसे बड़ा अन्नक्षेत्र चलाने वाली ओम नमः शिवाय संस्था का परेड और संगम मुख्य मार्ग पर शिविर लगने लगा है।