माघ मेला : प्रयागवाल को मेला प्रशासन से नहीं मिली भूमि
माघ मेला : प्रयागवाल को मेला प्रशासन से नहीं मिली भूमि
प्रयागराज, 02 जनवरी । मेला प्रशासन के कर्मचारियों द्वारा लगातार तीर्थ पुरोहितों पर प्रयागवाल तख्त को हटाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है,जबकि प्रयागवालों हेतु भूमि जो मेला रिकॉर्ड में दर्ज है, अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई है।
इस सम्बन्ध में रविवार को प्रयागवाल सभा का एक प्रतिनिधिमंडल उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में मेला प्रशासन पहुंचा और मेलाधिकारी की अनुपस्थिति में मेला कार्यालय में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। जिसमें कहा गया है कि बिना प्रयागवालों तख्त की भूमि उपलब्ध कराए प्रयागवालों के तख्त को हटाया जाता है, तो हम सब आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी मेलाधिकारी की होगी। तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि त्रिवेणी संगम क्षेत्र में देश-विदेश से आने वाले धार्मिक एवं संपादित कार्य किए जाते हैं। उक्त अवसर पर अमित आलोक पांडेय, दिलीप तिवारी, दीनानाथ पांडेय, गोपाल मिश्रा, आशीष पांडेय, नित्यम पांडेय, गोलू मिश्रा, राजेंद्र पाण्डेय, कमल प्रकाश पांडेय, गोपेश पाण्डेय, घनश्याम तिवारी, आनंद पांडेय, दिनकर पांडेय, बृजेश पांडेय आदि तीर्थ पुरोहित उपस्थित रहे।