मुख्तार की सम्पत्तियों का खुलासा करेंगे माफिया का बेटा और साला
मुख्तार का साला शरजिल भी सात दिनों की रिमांड पर
प्रयागराज, 09 नवम्बर । मुख्तार अंसारी के परिवार पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। पहले विधायक बेटे अब्बास अंसारी को गिरफ्तार किया गया और अब गाजीपुर से साले आतिफ रजा उर्फ शरजिल को पकड़ा गया है। दोनों से अब पूछताछ होगी।
बताया जा रहा है कि प्रयागराज स्थित ईडी कार्यालय में विधायक अब्बास और आतिफ का आमना-सामना करा सकती है। ईडी को आतिफ की भी सात दिन की कस्टडी रिमांड मिल गई है। अब दोनों को साथ बैठाकर माफिया की कुंडली खंगाली जाएगी। मुख्तार के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूरे परिवार को ईडी ने बयान के लिए बुलाया था। अब्बास को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की गई। बैंक स्टेटमेंट से पता चला कि विकास कंस्ट्रक्शन कम्पनी के नाम से ही फर्जीवाड़ा करके करोड़ों का खेल हुआ है। इस कम्पनी के अलावा अब्बास के निजी खातों में मामा और नाना की कम्पनी से लाखों रुपये जमा किए गए हैं।
ईडी को पूछताछ के दौरान अब्बास के मामा आतिफ की भूमिका भी संदिग्ध लगी। जिस पर ईडी ने सोमवार को आतिफ के जेल से रिहा होते ही गिरफ्तार कर लिया। विकास कंस्ट्रक्शन के नाम से 13 करोड़ रुपये सरकार से लिए गए हैं। बताया जाता है कि इसमें न केवल मुख्तार की पत्नी आफ्शां अंसारी बल्कि आतिफ और उसके भाई का नाम भी शामिल है। ईडी के सूत्रों के मुताबिक अब्बास अंसारी ने जांच में ईडी का सहयोग नहीं किया है। जिसके कारण ईडी अब दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है।
जानकारी के अनुसार, अब्बास अंसारी की कम्पनी और निजी बैंक खातों से हुए करोड़ों के लेनदेन की जांच में कई तथ्य बाहर आ रहे हैं। दस्तावेजों की जांच में प्रवर्तन निदेशालय की टीम को अब्बास की कम्पनी से बड़े बिल्डरों के साथ ही कुछ सफेदपोश माफियाओं के जुड़ाव की जानकारी मिली है। ईडी संदिग्धों को भी समन भेजकर बयान के लिए बुलाने की तैयारी कर रही है।
उल्लेखनीय है कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के बाद अब उसके साले सरजील रजा उर्फ आतिफ की भी सात दिन के लिए ईडी की कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली गई है। ईडी ने सरजील को सोमवार शाम गाजीपुर की जेल से रिहा होने के बाद अपने कब्जे में ले लिया था। उसे प्रयागराज लाकर अदालत में पेश कर सात दिन की कस्टडी रिमांड की अर्जी दी। जिस पर 15 नवम्बर को दोपहर दो बजे तक की कस्टडी रिमांड मिली है।
जिला जज संतोष राय ने आतिफ रजा को ईडी की कस्टडी में सात दिनों के लिए सौंपने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि आरोपित को आठ नवम्बर की शाम पांच बजे से 15 नवम्बर की दोपहर दो बजे तक ईडी की कस्टडी में पूछताछ के लिए सौंपा जाता है। मामला 15 करोड़, 31 लाख से अधिक का है। ईडी को अभी इस मामले में कई साक्ष्य हासिल करना बाकी है।