मझवां में खिला कमल: भाजपा की सुचिस्मिता मौर्या ने 4,936 वोटों से सपा को दी मात

मोदी-योगी की जोड़ी पर जनता ने जताया भरोसा

मझवां में खिला कमल: भाजपा की सुचिस्मिता मौर्या ने 4,936 वोटों से सपा को दी मात

मीरजापुर, 23 नवंबर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्या ने मझवां विधानसभा उपचुनाव में शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने सपा उम्मीदवार डा. ज्योति बिंद को 4,936 वोटों के अंतर से हराते हुए कुल 77,503 वोट हासिल किए। सपा को 72,567 वोट मिले, जबकि बसपा के प्रत्याशी दीपक तिवारी उर्फ दीपू को 34,800 वोट मिले। वहीं, नोटा पर 2,027 वोट पड़े।

इस जीत को भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जनता के विश्वास की जीत बताया। मझवां जैसी प्रतिष्ठित विधानसभा सीट पर यह जीत पार्टी के लिए न केवल एक बड़ी उपलब्धि है, बल्कि राज्य की राजनीति में आगामी चुनावों की दिशा भी तय करेगी।

सरकारी योजनाओं का असर

केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं, जैसे उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, और प्रधानमंत्री आवास योजना, ने जनता के बीच भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

सशक्त रणनीति

भाजपा ने बूथ स्तर पर संगठित प्रचार अभियान और ध्रुवीकरण के मुद्दों पर जोर देते हुए अपनी चुनावी रणनीति को मजबूत बनाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नेतृत्व का प्रभाव भी इस जीत में निर्णायक साबित हुआ।

2027 चुनाव की तैयारी

भाजपा के लिए यह जीत 2027 विधानसभा चुनावों की तैयारी के लिए मजबूत आधार होगी। पार्टी ने यह दिखा दिया है कि वह राज्य में विकास और सुशासन की राजनीति को लेकर प्रतिबद्ध है।