प्रभु श्रीराम का मंदिर करोड़ों सनातनियों की आस्था का प्रतीक : अभिलाषा गुप्ता

प्रभु श्रीराम का मंदिर करोड़ों सनातनियों की आस्था का प्रतीक : अभिलाषा गुप्ता

प्रभु श्रीराम का मंदिर करोड़ों सनातनियों की आस्था का प्रतीक : अभिलाषा गुप्ता

प्रयागराज, 31 दिसम्बर । अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त राम भक्तों को आमंत्रित करने के लिए भेजे गए अक्षत कलश का संगमनगरी में भव्य स्वागत किया गया। प्रयागराज की पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी रविवार को पूजित अक्षत कलश यात्रा में सम्मिलित हुईं। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम का मंदिर करोड़ों सनातनियों की आस्था का प्रतीक है। इसके साथ ही रामराज्य के युग का आगाज हो रहा है।

उन्होंने कहा कि श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर एवं भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त आए पूजित अक्षत को घर-घर एवं जन-जन तक पहुंचाने के लिए रामभक्त प्रतिबद्ध हैं। इसी के तहत कलश यात्रा का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में पूजित कलश के पावन रथ के साथ अनेकों राम दरबार की झांकियां अपने-अपने रथों पर आरूढ़ होकर पूरे शहर को सुशोभित कर रही थीं। अभिलाषा गुप्ता ने कहा कि प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए सैकड़ों राम भक्तों ने अपने प्राणों की आहुति दी है।



नगर भ्रमण के दौरान लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया। अभिलाषा गुप्ता बहादुरगंज स्थित आवास पर ढोल-ताशे के साथ पुष्प वर्षा कर यात्रा में सम्मिलित हुईं। यात्रा एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में एकत्रित होकर जॉनसेनगंज चैराहा, मछली बाजार होते हुए साउथ मलाका से चंद्रलोक चैराहा, कोठा पार्चा से मुट्ठीगंज से रामभवन चैराहा, सुलाकी चैराहा से चौक, घण्टाघर चैराहा से पुनः एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज पर समाप्त हुई।