भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव शुक्रवार को, एसएसपी ने किया मार्गों का निरीक्षण
भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव शुक्रवार को, एसएसपी ने किया मार्गों का निरीक्षण
गाजियाबाद, 30 जून। एक जुलाई को निकलने वाली भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गाजियाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी. ने महानगर में यात्रा मार्गों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधीनस्थों को प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने निर्देश दिए।
गुरुवार शाम को एसएसपी खुद सड़क पर भारी पुलिस बल के साथ उतरे तथा एसपी सिटी निपुण अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी कविनगर अवनीश कुमार एवं अन्य पुलिस बल के साथ थाना कविनगर व मधुवन बापूधाम क्षेत्रान्तर्गत रथ यात्रा की रूट व्यवस्था का निरीक्षण किया।
इससे पहले श्री श्री राधा मदन मोहन मंदिर राज नगर में प्रेस वार्ता में मंदिर अध्यक्ष आदिकर्ता दास सुरेश्वर दास ने बताया कि शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा ननिकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि वैदिक पंचांग के अनुसार आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष के द्वितीय तिथि को मनाई जाती है। हमारा सौभाग्य है कि श्रील प्रभुपाद की कृपा से भगवान श्री जगन्नाथ एक बार फिर से गाजियाबाद में अपने रथ पर विराजमान होकर आ रहे हैं। उन्हें देखकर उनके भक्त प्रेम से अभिभूत होकर शंख मृदंग करताल एवं अनेक वाद्य यंत्रों की मधुर धुनों के साथ उनका गुणगान करते हैं। जिसे देख वसुनकर सभी जीव आनंद से तिलक उठते हैं। तो आइए इस शुभ अवसर को हाथ से ना जाने दें और इसका लाभ उठाकर भगवान श्री कृष्ण के इस दिव्य रूप में नामा अमृत को अपने हृदय में उतार लें।
मीडिया प्रभारी सौरभ जायसवाल ने बताया कि यह यात्रा रही पुर चौराहा एम ब्लॉक चौराहे से प्रारंभ होकर एल ब्लॉक मानसी विहार गेट हनुमान मंदिर टेंपो स्टैंड नागर चौक पी ब्लॉक से राजनगर वरदान चौक सेक्टर 10 होते हुए मंदिर पर पहुंचेगी।प्रेस वार्ता में वीके अग्रवाल, सौरभ गर्ग, विभा रावत आदि मौजूद थे।