उपमुख्यमंत्री ने पेड़ों को काटने के बजाय ट्रांसप्लान्ट कराने के दिए निर्देश

इन्टरस्टेट रोड पर बनाए जाएं भव्य व आकर्षक द्वार

उपमुख्यमंत्री ने पेड़ों को काटने के बजाय ट्रांसप्लान्ट कराने के दिए निर्देश
लखनऊ, 25 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि इन्टरस्टेट रोड की सीमा पर भव्य और आकर्षक द्वार बनाए जाएं। वहां पर सोलर लाईट की उचित व्यवस्था भी करायी जा। 
 
उन्होंने कहा कि लक्ष्य से अधिक वृक्षारोपण कराने के साथ ही पौधों के लिये ट्री-गार्ड अनिवार्य रूप से लगवाए जाएं। सड़क बनाने में जहां पर वृक्ष पड़ते हैं, उनको काटने के बजाय उन्हे ट्रांसप्लान्ट कराए जाने की योजना बनाने के निर्देश दिए।
 
श्री मौर्य शुक्रवार को अपने कैम्प कार्यालय 7-कालिदास मार्ग पर आयोजित उच्च स्तरीय विभागीय बैठक में लोक निर्माण विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मण्डल स्तर पर बड़ी संख्या में लोकार्पण व शिलान्यास के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। सम्बन्धित जिलों में सम्बन्धित साईटों पर लोकार्पण व शिलान्यास के पत्थर तत्काल स्थापित कराए जाएं और इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों विधायकों आदि का भी प्रतिभाग कराया जाए।

श्री मौर्य ने कहा कि सड़कों की माइनर मरम्मत के कार्य तत्काल कराए जाएं। धार्मिक पूजा स्थलों की पुरानी सड़कों की मरम्मत कराने को भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उनके ट्विटर पर आने वाले कमेन्ट्स पर निगरानी रखी जाए और इसके लिये एक नोडल अधिकारी विभाग में बनाया जाए। कहा कि आने वाली टिप्पणियों पर नजर रखी जाए और सम्बन्धित वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त कर कार्यवाही की जाए।  
बैठक में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नितिन रमेश गोकर्ण, सचिव लोक निर्माण विभाग समीर वर्मा, विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग पीके सक्सेना, सेतु निगम के प्रबन्ध निदेशक अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, राजकीय निर्माण निगम के प्रबन्ध निदेशक एसपी सिंघल, मुख्य अभियन्ता बीएस रावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।