लता मंगेशकर का जाना हृदय विदारक घटना : केशरीनाथ त्रिपाठी
लता मंगेशकर भारत की शान और पहचान : केसरी देवी पटेल
प्रयागराज, 06 फरवरी । सुरों की मलिका भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर के देहावसान पर पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने लता मंगेशकर के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मां सरस्वती की विशेष कृपापात्र लता मंगेशकर का जाना हृदय विदारक घटना है। समाज उनके द्वारा गाए गीत को सुनकर उन्हें सदैव नमन करेगा।
फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सहज और सरल स्वभाव की लता मंगेशकर भारत की शान और पहचान थीं।
दुख व्यक्त करने वालों में पूर्व विधायक दीपक पटेल, विधायक प्रत्याशी गुरु प्रसाद मौर्य, सांसद मीडिया प्रभारी पार्षद पवन श्रीवास्तव, विजय पटेल, चंद्रिका पटेल सहित अन्य लोग रहे।
इसी कड़ी में दुनिया को अलविदा कहकर जाने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर को कटघर स्थित समया माई मंदिर पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि देने वालों को लता के व्यक्तित्व और कृतित्व का वर्णन करते हुए कायस्थ संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्षद पवन श्रीवास्तव ने कहाकि लता जैसी गायिका का पुनर्जन्म मुमकिन ही नहीं असंभव है। उन्होंने कहा कि अपने आवाज और व्यवहार के द्वारा उन्होंने भारत ही नहीं विश्व पटल पर भी ख्याति प्राप्त की जिसका हम सभी भारतीयों को गर्व है।
सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना भी की। उक्त अवसर पर प्रदेश विधि सहसंयोजक रणजीत सिंह, पूर्व पार्षद नीरज गुप्ता, अनुसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष विनोद सोनकर, विनीत केसरवानी, कुशाग्र श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।