महाकुम्भ में श्रद्धालुओं को ध्यान में रखकर लाेनिवि बना रहा बेहतरीन सड़कें : प्रमुख अभियंता
महाकुम्भ में श्रद्धालुओं को ध्यान में रखकर लाेनिवि बना रहा बेहतरीन सड़कें : प्रमुख अभियंता
लखनऊ, 13 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता विकास और विभागाध्यक्ष संजय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रयागराज में 13 जनवरी से आरम्भ होकर 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुम्भ 2025 में पधार रहे श्रद्धालुओं को ध्यान में रखकर बेहतरीन सड़कें बनायी जा रही है।
विभागाध्यक्ष संजय प्रताप ने हिन्दुस्थान समाचार से कहा कि प्रयागराज में श्रद्धा के महापर्व महाकुम्भ की जानकारी मिलते ही लोक निर्माण विभाग ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी थी। प्रयागराज को आने वाले प्रमुख मार्गों को ध्यान में रखकर मरम्मत कार्य, नवीनीकरण कार्य कराने के लिए मार्गों को चिन्हित किया गया।
संजय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रयागराज में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में लोक निर्माण विभाग पूरी तरह से समर्पित है। प्रयागराज से जुड़ने वाली समस्त प्रमुख सड़कों को बेहतरीन बनाने के कार्यों को लोक निर्माण विभाग कर रहा है। विभाग के अभिंयताओं एवं अधिकारियों की टीमें डटकर कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रयागराज के चारों ओर प्रमुख मार्गों पर श्रद्धालुओं के लिए मार्ग प्रदर्शक या बोर्ड को दुरूस्त कराया गया है। प्रयागराज पहुंचने वाले मार्गों पर खराब हो चुके लोक निर्माण विभाग के बोर्ड बदले भी गये है। विभाग के बाेर्ड और मार्ग प्रदर्शक को देखकर श्रद्धालु आसानी से प्रयागराज में संगम तट तक पहुंच सकेगें।
महाकुम्भ क्षेत्र की सड़कें चमका रहा प्राधिकरण
'' महाकुम्भ 2025 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बनाये गये प्रयागराज विकास प्राधिकरण और छावनी परिषद ने त्रिवेणी मार्ग, लाल मार्ग, काली मार्ग, नवल राय मार्ग, किला घाट मार्ग, दारागंज मार्ग जैसे प्रमुख मार्गों को चमका दिया है। इन मार्गों को श्रद्धालुओं के लिए चौड़ीकरण भी किया गया है। इन मार्गों से होकर ही श्रद्धालु संगम घाटों तक