काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण : महापौर ने हाथों में झाड़ू थाम 'स्वच्छ काशी-सुन्दर काशी का दिया संदेश

सड़कों पर झाड़ू लगा महापौर ने स्वच्छता अभियान को दी धार

काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण : महापौर ने हाथों में झाड़ू थाम 'स्वच्छ काशी-सुन्दर काशी का दिया संदेश

वाराणसी,10 दिसम्बर । श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण समारोह के पूर्व पूरे शहर को स्वच्छ बनाने के लिए प्रदेश शासन के निर्देश पर मुहिम चल रही है। मुहिम में जिला प्रशासन के साथ भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल हैं। अभियान को धार देने के लिए खुद महापौर डॉ मृदुला जायसवाल भी सड़कों पर उतर स्वच्छता अभियान में भागीदारी करने के साथ 'स्वच्छ काशी-सुंदर काशी' का संदेश दे रही है।

कालभैरव मंदिर क्षेत्र में महापौर की अगुवाई में शुक्रवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। महापौर ने भी झाड़ू थाम इसमें भागीदारी की। शहर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को देख सभी 90 वार्डों को चमकाने का प्रयास हो रहा है। श्रमदान के बाद महापौर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 तारीख को काशी आ रहे है।

प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ धाम का उस दिन लोकार्पण करेंगे। इसी को लेकर पूरे काशी में उत्सव का माहौल है। काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण को लेकर सभी काशी वासी खुश हैं। जिस तरह से कोई उत्सव पड़ता है तो हम अपने घर और मुहल्ले की सफाई करते हैं। उसी तरह काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण भी किसी उत्सव से कम नहीं है। ऐसे में सभी काशी वासियों का यह दायित्व है कि अपने आस-पास सफाई रखे। मंडलवार भाजपा की टीम साफ सफाई में जुटी हुई है। सभी 90 वार्ड और 84 गावों में सफाई अभियान चल रहा है। काशी साफ और सुंदर दिखे इसके लिए हम लोगों को मिल-जुलकर प्रयास करना होगा।