नि:शुल्क राशन के लिए मोदी-योगी सरकार का धन्यवाद करेगी भाजपा

प्रदेश में 15 करोड़ लोगों के लिए 12 से अन्न वितरण योजना का होगा शुभारंभ

नि:शुल्क राशन के लिए मोदी-योगी सरकार का धन्यवाद करेगी भाजपा

लखनऊ, 10 दिसंबर । भारतीय जनता पार्टी राशन, खाद्य तेल, दाल और नमक वितरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की प्रदेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करेगी। इसके माध्यम से भाजपा लोगों को यह बताएगी कि प्रदेश की जनता को मिलने वाला राशन योगी-मोदी सरकार दे रही है। 12 दिसंबर से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री अन्न वितरण योजना के तहत 80 हजार राशन दुकानों पर मुफ्त राशन वितरण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इस बार के राशन वितरण में खास बात यह है कि केन्द्र और राज्य सरकार को मिलाकर दोगुना राशन मिलेगा। प्रत्येक यूनिट को पांच किलो के बजाय 10 किलो अनाज बांटा जाएगा।

भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं लाभार्थी संपर्क अभियान के संयोजक अमरपाल मौर्य ने बताया कि 12 दिसम्बर से प्रदेश में 80 हजार राशन दुकानों पर मुफ्त डबल राशन वितरण कार्यक्रम की शुरुआत होगी। भाजपा इन दुकानों पर कार्यक्रम आयोजित करके केंद्र की मोदी व राज्य की योगी सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करेगी। दुकानों पर आयोजित कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधि लाभार्थियों को राशन वितरित करेंगे। इस बार वितरण कार्यक्रम में राशन के साथ ही दाल, खाद्य तेल और नमक का भी दिया जाएगा।

मौर्य ने बताया कि कोरोना की विपदा के समय से ही केंद्र की मोदी व राज्य की योगी सरकार गरीबों के साथ खड़ी है। उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए भाजपा की डबल इंजन की सरकार अनथक प्रयत्न कर रही है। विपत्ति में जब लोगों को समस्या आई तो प्रधानमंत्री ने कोई भूखा न सोये इसके लिए राशन वितरण का भगीरथ प्रयास सार्थक किया है। आपदा के समय से लगातार केंद्र व राज्य सरकार द्वारा गरीबों को मुफ्त राशन का वितरण सरकार कर रही है। इस माह से सरकार दोगुना राशन देने जा रही है।

प्रदेश के लगभग 15 करोड़ लोगों को इस माह से दोगुना मुफ्त राशन देने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। पात्र लाभार्थी को एक यूनिट पर हर माह दस किलो राशन मुफ्त मिलेगा। पहले एक यूनिट पर महीने में पांच किलो राशन मिलता है। वहीं, अंत्योदय कार्डधारकों को मिलने वाला 35 किलो राशन भी अब दोगुना होकर 70 किलो हो जाएगा। अंत्योदय अन्न योजना के तहत लगभग एक करोड़ 30 लाख सात हजार 969 लोग व पात्र घरेलू कार्डधारकों की 13 करोड़ 41 लाख 77 हजार 983 लोग पात्र हैं।



उन्होंने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में सभी राशन दुकानों पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विशेष कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इस अभियान में राज्य सरकार के मंत्रियों, सांसदों व विधायकों के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। सभी के कार्यक्रम निर्धारित कर संगठन की तरफ से उनकों सूचना दे दी गयी है। यह जनप्रतिनिधि सभी लाभार्थियों को राशन वितरण कार्यक्रम में सहयोग करेंगे। केंद्र सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे।