मध्यमिक शिक्षा विभाग के कार्यालयों में आयोजित होगा कार्यक्रम

मध्यमिक शिक्षा विभाग के कार्यालयों में आयोजित होगा कार्यक्रम

लखनऊ, 29 सितम्बर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के की जयंती के अवसर पर मध्यमिक शिक्षा विभाग दो अक्टूबर की सुबह आठ बजे अपने अधीनस्थ कार्यालयों कार्यक्रम का आयोजन करेगा।

उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि दो अक्टूबर को प्रातः 10 बजे समस्त जनपदों में संचालित समस्त माध्यमिक विद्यालयों में कायर्क्रम का आयोजन सुनिश्चित करते हुए विद्यार्थियों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन संघर्ष, देश सेवा, जीवन मूल्यों से अवगत कराते हुए सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया जाएगा। विशेष रूप से महात्मा गांधी के 'अन्त्योदय' की अवधारणा, भावनात्मक एकता, राष्ट्रीय एकता व अखण्डता तथा स्वच्छ भारत के निर्माण के सम्बन्ध में उनके विचारों को संक्षेप में विद्यार्थियों को बताया जाएगा।

उन्होंने बताया की इसी प्रकार पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के सादगीपूर्ण जीवन और 'जय जवान, जय किसान' की अवधारणा से विद्यार्थियों को अवगत कराया जाए। साथ ही विद्यार्थियों के मध्य उक्त महापुरुषों के व्यक्तित्व और कृतित्व पर निबंध, चित्रकला तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाए। इस अवसर पर चित्रकला और पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा।