जस्टिस यशवंत वर्मा कैश कांड : हाईकोर्ट ने पांचवें दिन हड़ताल स्थगित की

जस्टिस यशवंत वर्मा कैश कांड : हाईकोर्ट ने पांचवें दिन हड़ताल स्थगित की

जस्टिस यशवंत वर्मा कैश कांड : हाईकोर्ट ने पांचवें दिन हड़ताल स्थगित की

प्रयागराज, 29 मार्च (हि.स.)। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने अपने ऐतिहासिक लाइब्रेरी हॉल में हुई कार्यकारिणी की बैठक में हड़ताल स्थगित करने का फैसला लिया है। मंगलवार एक अप्रैल से हाईकोर्ट के अधिवक्ता न्यायिक कार्य करेंगे।

बार एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि आन्दोलन को आगे जारी रखने के मुद्दे पर बार एसोसिएशन जस्टिस यशवंत वर्मा कैश कांड में इन हाउस कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद निर्णय लेगी। प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया है कि जस्टिस यशवंत वर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में हाईकोर्ट के वकील शामिल नहीं होंगे।

कार्यकारिणी की बैठक में बार एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी भी शामिल थे। बार एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल तिवारी ने कहा है कि न्यायपालिका में भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जस्टिस यशवंत वर्मा के शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करेगा।

न्यायपालिका में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम को आगे बढ़ाते हुए बार एसोसिएशन ने 26 और 27 अप्रैल को प्रयागराज में नेशनल कांफ्रेंस करने का निर्णय लिया है। जिसमें देश के 18 हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महासचिव और अन्य कानूनविद शामिल होंगे। कई हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्षों से इसे लेकर वार्ता भी की गई है। वादकारियों के हित को देखते हुए कई दिनों से बंद फोटो आइडेंटीफिकेशन सेन्टर को खोल दिया गया है।