rविद्यार्थी कठिन परिश्रम से स्किल्स बढ़ाकर रोज़गार के अनुकूल बनाए : प्रो. अमिताभ पांडे

विद्यार्थी कठिन परिश्रम से स्किल्स बढ़ाकर रोज़गार के अनुकूल बनाए : प्रो. अमिताभ पांडे

rविद्यार्थी कठिन परिश्रम से स्किल्स बढ़ाकर रोज़गार के अनुकूल बनाए : प्रो. अमिताभ पांडे

प्रयागराज, 29 मार्च (हि.स.)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय मानवविज्ञान विभाग एवं आई.क्यू.ए.सी. प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को “एथनोग्राफिक म्यूजियम “का उद्घाटन हुआ। इस दौरान शोधार्थियों एवं स्नातक-परास्नातक विद्यार्थियों के साथ पारस्परिक संवाद (इंटरैक्शन) कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं भाेपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के निदेशक प्रो. अमिताभ पांडे ने मानव विज्ञान की विविध अनुप्रयुक्तियों की चर्चा की। उन्होंने बताया कि मानव विज्ञान विषय के विद्यार्थियों के लिए नीति-निर्माण, अंतरिक्ष विज्ञान, वानिकी, जलवायु विज्ञान, जानपदिक रोग विज्ञान, जन स्वास्थ्य, किनंथ्रोपॉमेट्री (स्पोर्ट्स एंथ्रोपोलॉजी), देशज ज्ञान आदि क्षेत्रों में अवसर उपलब्ध हैं। हालांकि विद्यार्थियों को अध्यवसाय, कठिन परिश्रम करके अपनी स्किल्स को बढ़ाना होगा और उन्हें स्वयं को रोजगार अवसरों के अनुकूल बनाना होगा। स्किल डेवलेपमेंट के साथ विद्यार्थियों को शोध प्रविधियों की जानकारी पर विशेष ज़ोर देना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मानव विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.राहुल पटेल ने कहा कि मानव विज्ञान संस्कृति को केंद्र में रखकर मानव समाज का अध्ययन करता है। इस परिप्रेक्ष्य में जीवित समुदाय का अध्ययन महत्वपूर्ण है। इससे पहले विभाग के शिक्षक डॉ. खिरोद चंद्र मोहराना और डॉ. शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। डॉ. संजय कुमार द्विवेदी ने संचालन किया। इस अवसर पर जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन के सुनील उमराव सहित अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि प्राे. अमिताभ पांडे ने मानव विज्ञान विभाग में जीवित समुदाय से संबंधित नृजातिवृत्तांतिक एथनोग्राफिक संग्रहालय का उद्घाटन किया। उन्होंने विभाग के संग्रहालय के निर्माण और उन्नयन में पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया और संग्रहालय की अधोसंरचना विकसित करने के लिए सुझाव भी दिए।