मण्डलीय समीक्षा बैठक में विशेष अभियान चलाकर राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश
सत्यापन कराकर पात्रों को पेंशन योजना का पहुंचाये लाभ : मण्डलायुक्त
प्रयागराज, 14 सितम्बर । मण्डलायुक्त संजय गोयल ने आयुक्त कार्यालय के गांधी सभागार में मंगलवार को मण्डलीय समीक्षा बैठक में सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर तथा प्रवर्तन की प्रभावी कार्यवाही करते हुए वसूली में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है।
उन्होंने वाणिज्य कर विभाग, आबकारी, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, परिवहन, विद्युत विभाग, खनन विभाग, वन विभाग, मण्डी समिति सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को प्रवर्तन की कार्यवाही में तेजी लाते हुए लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। आबकारी विभाग के अधिकारियों को अभियान चलाकर अवैध बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश के साथ ही राजस्व में वृद्धि लाने के लिए कहा है। बाट माप विभाग को सक्रियता के साथ घटतौली पर रोक लगाने व छापे के दौरान घटतौली करते पकड़े जाने पर जुर्माना वसूलने के लिए कहा है। राजस्व वसूली में वृद्धि के लिए विशेष अभियान चलाये जाने के निर्देश सभी सम्बंधित विभागों को दिया है।
विकास कार्यों की समीक्षा में मण्डलायुक्त ने 50 लाख रूपये से अधिक लागत वाली योजनाओं-परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रयागराज में बन रहे पॉलिटेक्निक कालेज, कोरांव में अग्निशमन केन्द्र, राजकीय इण्टर कालेज देवघाट, राजकीय डिग्री कालेज मेजा, कौशाम्बी में बन रहे अग्निशमन केन्द्र, थाना सिराथू का निर्माण कार्यों की प्रगति जानी व कार्य को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा कराने के लिए कहा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की समीक्षा में मण्डलायुक्त ने सत्यापन में अपात्र पाये जाने वाले लोगों के विरूद्ध वसूली की कार्यवाही में तेजी लाने के लिए कहा है।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने कौशाम्बी में प्रगति को और बढ़ाने के लिए कहा है। वृद्धावस्था पेंशन, किसान पेंशन, विधवा पेंशन एवं दिव्यांगजन पेंशन योजनाओं की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने वृद्धावस्था पेंशन, किसान पेंशन एवं विधवा पेंशन के सत्यापन के कार्य को जल्द से जल्द निस्तारित कराकर पात्रों को पेंशन योजना से लाभान्वित कराये जाने के लिए कहा। पशुपालन विभाग की समीक्षा में उन्होंने सभी मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों को अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से पशुओं की ईयर टैगिंग कराये जाने निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा है कि जो भी भवन बनकर पूर्ण हो गये है, उनको तत्काल सम्बंधित विभागों को हैण्डओवर कर दिया जाये।
बैठक में मण्डलायुक्त ने सभी अधिकारियों को संचालित योजनाओं को पारदर्शिता के साथ क्रियान्वित करते हुए पात्र लाभार्थिंयों को शत-प्रतिशत लाभान्वित कराये जाने तथा निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने बैठक से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण देने का भी निर्देश दिया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रयागराज संजय कुमार खत्री, जिलाधिकारी प्रतापगढ़ डॉ नितिन बंसल, जिलाधिकारी कौशाम्बी सुजीत कुमार, जिलाधिकारी फतेहपुर अपूर्वा दुबे, मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज शिपू गिरि सहित अन्य जनपदों के मुख्य विकास अधिकारीगणों के साथ ही संयुक्त विकास आयुक्त एवं अन्य विभागों के मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहें।