इंदौरः टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग, 10 घंटे में पाया काबू
इंदौरः टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग, 10 घंटे में पाया काबू

इंदौर, 06 मार्च (हि.स.)। शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक टेंट हाउस के गोदाम में बुधवार की रात आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 10 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के लिए करीब दो लाख लीटर पानी और पांच हजार लीटर फोम डाला गया। रात में आसपास की बस्ती खाली कराना पड़ा। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के मुताबिक गोदाम की आग बुझा ली गई है। धुआं निकल रहा है। गर्म मलबे को ठंडा करने के लिए फायर फाइटर मौके पर मौजूद हैं।
फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक, चंदन नगर इलाके के ग्राम सिंदौड़ा में संजय पोरवाल के नाम पर लालजी टेंट हाउस हाउस है, जहां 20 हजार स्क्वायर फीट से ज्यादा के एरिया में गोदाम बना हुआ है। फायरकर्मियों के मुताबिक, लाला जी टेंट हाउस को प्रयागराज कुंभ में टेंट लगाने का ठेका मिला था। कुंभ समाप्त होने के बाद वहां से टेंट लोड करके 3-4 गाड़ियां वापस लौटी थीं और अनलोडिंग का काम चल रहा था। रात में करीब 11 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लगी और देखते ही देखते पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। गोदाम में लगभग 100 मजदूर काम करते हैं। आग लगने के दौरान 60-70 कर्मचारी टेंट का सामान अनलोड कर रहे थे। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। गुरुवार सुबह फायर स्टेशन से दो गाड़ियों को वापस बुला लिया गया, जबकि एक गाड़ी मौके पर मौजूद रही। एसआई करण सिंह अपनी टीम के साथ रातभर से आग बुझाने में लगे रहे। यहां आसपास के बस्ती इलाके को भी रात में आग के चलते खाली कराया गया था।
इधर, पलासिया में संजीवनी अस्पताल के पास एक बंद पड़े फर्नीचर गोदाम में देर रात आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने आग को दो घंटे में काबू पाया। यहां पुराने फर्नीचर के साथ आर्टिफिशयल सामान बेचने का काम किया जाता है।