पूर्व प्रधानमंत्रियों की स्मृति में संग्रहालय का उद्घाटन 14 अप्रैल को

पूर्व प्रधानमंत्रियों की स्मृति में संग्रहालय का उद्घाटन 14 अप्रैल को

नई दिल्ली, 29 मार्च (ही.स.)। केंद्र सरकार सभी पूर्व प्रधनमंत्रियों की स्मृति में एक संग्रहालय बना रही है, जिसका उद्घाटन 14 अप्रैल को होगा।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों का संग्रहालय बनाया जा रहा है, जिसका उद्घाटन 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर होगा।

सूत्रों के मुताबिक आगे उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राष्ट्र के विकास में सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान का सम्मान करती है। इसमें किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं है।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा तैयार किया जा रहा यह संग्रहालय तीन मूर्ति रोड पर स्थित है। इस संग्रहालय में सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों की स्मृतियों को संग्रहित किया गया है।