किसान मजबूत होगा तो देश होगा और विकसित: जीतलाल पटेल

किसान मजबूत होगा तो देश होगा और विकसित: जीतलाल पटेल

किसान मजबूत होगा तो देश होगा और विकसित: जीतलाल पटेल

प्रतापगढ़, 23 दिसम्बर (हि. स.)। स्व0 चौधरी चरण सिंह भूतपूर्व प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर कृषि विभाग परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल ने किसानों को बधाई देते हुये कहा कि किसान मजबूत होगा तो देश मजबूत एवं विकसित होगा। किसान देश की रीढ़ होते हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों के जीवन में खुशहाली लाने एवं उनके आय में वृद्धि करने हेतु निरन्तर प्रयत्नशील हैं।

उन्हाेंने कहा कि विभिन्न योजनायें संचालित कर किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है। नये-नये तकनीकी कृषि यंत्र के माध्यम से किसानों के उपज में बढ़ोत्तरी हो रही है और उनके उपज को देश व विदेश में भेजा जा रहा है। भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह ने किसानों के हित के लिये विभिन्न प्रकार आन्दोलन की लड़ाई लड़ी और अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होने किसानों से कहा कि नई-नई तकनीकों का प्रयोग कर अपनी उपज को बढ़ायें और देश को आगे ले जायें।

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने किसानों को सम्बोधित करते हुये कहा कि जनपद में कृषि की सम्भावनायें बहुत है। कृषि में बहुत सारे क्षेत्र के युवा आ रहे हैं और कृषि के विभिन्न उपज का उत्पादन कर अच्छी पैदावार करके लाभ प्राप्त कर रहे हैं। जनपद में स्ट्राबेरी, केले आदि की खेती की जा रही है। किसान भाई अपने खेतों में विभिन्न प्रकार की फसलों का उत्पादन कर समृद्धि ला सकते हैं। बिना किसानों के जीवन सम्भव नहीं है। किसानों के वजह से देश आत्मनिर्भर होकर चल रहा है। किसानों की मेहनत के कारण पूरा भारत अन्न खाता है। किसानों की आय में बढ़ोत्तरी एवं प्रगति हेतु केन्द्र एवं प्रदेश सरकार निरन्तर किसानांं के हित कार्य कर रही है और उन्हें योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने किसानों से अपील करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने हेतु फार्मर रजिस्ट्री व केवाईसी का कार्य अवश्य करा लें और फैमिली आईडी के कैम्प लगाये जा रहे हैं, प्रधानों से सम्पर्क कर फैमिली आईडी अवश्य बनवा लें।

कार्यक्रम में प्रयागराज के कलाकार कंचन लाल यादव की टीम ने लोकगीत आदि के माध्यम से कृषि पर आधारित मनोहारिक गीत की प्रस्तुति की तो वही साकेत गर्ल्स कालेज व राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत किसान सम्मान दिवस में जनपद/विकास खण्ड स्तर पर कृषि, पशुपालन, प्राकृतिक खेती एवं उद्यान में अधिक उत्पादन प्राप्त करने वाले उन्नतिशील/प्रगतिशील कृषको को जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने माल्यार्पण कर, अंगवस्त्र एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्नतिशील कृषकों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कृषकों को 7 हजार एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कृषकों को 5 हजार रूपये डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खाते में हस्तान्तरित किये गये। साकेत गर्ल्स कालेज एवं राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं को अतिथियों द्वारा उपहार स्वरूप थर्मस देकर पुरस्कृत किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 दिव्या मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि बीएल पटेल, विधायक सदर प्रतिनिधि अरूण कुमार मौर्य ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।