महाकुंभ 2025 के लिए आईआरसीटीसी की बड़ी तैयारी, लॉन्च किया "महाकुंभ ग्राम, आईआरसीटीसी टेंट सिटी" प्रयागराज

महाकुंभ 2025 के लिए आईआरसीटीसी की बड़ी तैयारी, लॉन्च किया "महाकुंभ ग्राम, आईआरसीटीसी टेंट सिटी" प्रयागराज

महाकुंभ 2025 के लिए आईआरसीटीसी की बड़ी तैयारी, लॉन्च किया "महाकुंभ ग्राम, आईआरसीटीसी टेंट सिटी" प्रयागराज

नई दिल्ली, 21 नवंबर । प्रयागराज में अगले साल आयोजित होने वाले महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) महाकुंभ 2025 के अवसर पर प्रयागराज में "महाकुंभ ग्राम, आईआरसीटीसी टेंट सिटी" विकसित करने जा रहा है। यह टेंट सिटी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक अनुभव का एक अनोखा संगम होगा।

आईआरसीटीसी के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर संजय कुमार जैन ने इस प्रोजेक्ट की चर्चा करते हुए यहां बताया कि महाकुंभ ग्राम, आईआरसीटीसी टेंट सिटी प्रयागराज, तीर्थयात्रा और पर्यटन के क्षेत्र में एक नई पहचान होगा। यह लग्ज़री आवास और सांस्कृतिक अनुभव को भारत की आध्यात्मिक विविधता के साथ जोड़कर एक अनोखा अनुभव प्रदान करेगा। हमारा उद्देश्य हर अतिथि को आरामदायक और समृद्ध अनुभव देना है।

उन्होंने कहा कि आईआरसीटीसी को बड़े स्तर पर तीर्थ पर्यटन और देशव्यापी रेलवे नेटवर्क पर हॉस्पिटैलिटी सेवाओं का गहरा अनुभव है। अब तक आईआरसीटीसी ने "आस्था" और "भारत गौरव ट्रेन" में 6.5 लाख से अधिक यात्रियों को सफलतापूर्वक सेवाएं दी हैं। यह अनुभव महाकुंभ ग्राम को एक बेमिसाल सांस्कृतिक और आध्यात्मिक डेस्टिनेशन बनाने में मदद करेगा। महाकुंभ ग्राम टेंट सिटी को डायरेक्ट बुकिंग और आईआरसीटीसी टूर पैकेज, भारत गौरव ट्रेनों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।

आईआरसीटीसी के निदेशक (टूरिज्म और मार्केटिंग) राहुल हिमालयन ने कहा कि महाकुंभ ग्राम टेंट सिटी प्रयागराज में डीलक्स और प्रीमियम कैम्प्स आधुनिक सुविधाओं के साथ उपलब्ध होंगे। यह टेंट्स मेहमानों को आध्यात्मिक माहौल में एक प्रीमियम अनुभव प्रदान करेंगे।

महाकुंभ ग्राम, आईआरसीटीसी टेंट सिटी प्रयागराज की मुख्य विशेषताएं:

- डीलक्स टेंट्स में आरामदायक बेडरूम, आधुनिक सुविधाओं वाले बाथरूम, गर्म पानी की सुविधा।

- प्रीमियम टेंट्स में अतिरिक्त रूप से एसी, एलईडी टीवी के साथ लाइव इवेंट्स स्ट्रीमिंग।

- राउंड द क्लॉक सिक्योरिटी और फायर-रेसिस्टेंट टेंट्स।

- आरामदायक डाइनिंग हॉल में बफे कैटरिंग सर्विस।

- राउंड द क्लॉक मेडिकल सपोर्ट।

- दर्शनीय स्थलों और स्नान क्षेत्रों के लिए शटल सर्विस।

- इको-फ्रेंडली बैटरी ऑपरेटेड कार्ट्स।

- डेली कल्चरल परफॉर्मेंस और सेलेब्रिटीज के स्पिरिचुअल डिस्कोर्स।

- योग/स्पा/बाइकिंग की सुविधा।

- रिवर बैंक के पास इनहाउस गेस्ट्स के लिए एग्जीक्यूटिव लाउंज, ईटरीज़ और वॉशरूम।

- राउंड द क्लॉक रिसेप्शन।

- कोई हिडन कॉस्ट नहीं।

बुकिंग और संपर्क जानकारीः

आईआरसीटीसी के अनुसार टैरिफ की शुरुआत 6000 रुपये (प्लस टैक्स) प्रति व्यक्ति प्रति रात से होती है, डबल ऑक्यूपेंसी पर, जिसमें ब्रेकफास्ट शामिल है। अर्ली बर्ड और ग्रुप डिस्काउंट्स उपलब्ध हैं। कैंसिलेशन पर ग्रेडेड रिफंड। ट्रेड एंक्वायरी भी आमंत्रित हैं। महाकुंभ ग्राम, आईआरसीटीसी टेंट सिटी प्रयागराज के बारे में अधिक जानकारी के लिए और बुकिंग करने के लिए वेबसाइट: [ www.irctctourism.com ] ( http://www.irctctourism.com ) को विजिट करें। इसके अलावा कस्टमर सपोर्ट (वॉयस): 1800110139 और मोबाइल नम्बरों +91-8287930739, +91-8595931047 और +91-8076025236 पर व्हाट्सएप के जरिय सिर्फ मैसेज ( "Mahakumbh IRCTC") भेजकर भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।