सड़क हादसे में होमगार्ड पिता-पुत्र की मौत

सड़क हादसे में होमगार्ड पिता-पुत्र की मौत

सड़क हादसे में होमगार्ड पिता-पुत्र की मौत

जालौन, 26 अप्रैल (हि.स.)। कदौरा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बबीना के पास सड़क हादसे में होमगार्ड धीरेंद्र कुमार और उनके पुत्र अभिषेक कुमार की मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार देर रात तब हुई, जब एक तेज रफ्तार कार ने होमगार्ड जवान की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि होमगार्ड धीरेंद्र कुमार आटा थाना क्षेत्र के ग्राम बारा निवासी थे। वह अपने पुत्र अभिषेक कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर ड्यूटी पर कदौरा थाना जा रहे थे। इसी दौरान बबीना गाँव के पास एक शादी समारोह में जा रही कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद कार का चालक मौके से फरार हैं। पुलिस ने वाहन को जब्त कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी।

हादसे की खबर सुनते ही धीरेंद्र कुमार के परिवार में कोहराम मच गया। उनके गाँव बारा में शोक की लहर है। होमगार्ड जवान के सहकर्मी भी इस घटना से स्तब्ध हैं। थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जाँच कर रही है और मृतकों के परिजनों से बयान दर्ज किए गए हैं। वाहन चालक की तलाश जारी है।