अयोध्या: श्रीराम मंदिर के कार्यारंभ की प्रथम वर्षगांठ पर जले दीप
अयोध्या: श्रीराम मंदिर के कार्यारंभ की प्रथम वर्षगांठ पर जले दीप
अयोध्या, 05 अगस्त । श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के भूमि पूजन एवं कार्यक्रम की वर्षगांठ पर गुरुवार को राम नगरी दीपों से जगमगाया उठी। यहां के मठ मंदिरों में जश्न का माहौल रहा। श्री राम जन्मभूमि परिसर में में श्रीरामलला के दरबार, हनुमानगढ़ी में हनुमत लला, तपस्वी छावनी में दीपक जलाकर कर प्रसन्नता व्यक्तत की।
संत राजू दास के नेतृत्व में जलाया गए दीपक
हनुमानगढ़ी के पुजारी महंत राजू दास ने कहाकि आज बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। यह सांस्कृतिक आजादी का यह पहला वर्ष है। आज के ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था। आज 5 अगस्त पूरे देशवासियों के लिए बड़े ही हर्ष का दिन है। जो कि आज ही के दिन सर्जिकल स्ट्राइक कश्मीर से धारा 370 हटाया गया। जिसको लेकर आज पूरे देश में अपार खुशी है। अयोध्या के संत महंत विजय खुशी का इजहार कर रहे हैं। इसलिए आज हम लोग अपने मंदिरों में दीप जलाकर इस उत्सव का स्वागत कर रहे हैं।
तपस्वी छावनी में भी जले दीप
तपस्वी छावनी के महंत जगत गुरु परमहंस आचार्य ने विधि विधान के साथ पूजा कर अपने मंदिर के बाहर दीप जलाते हुए खुशी मनाई। उन्होंने कहाकि देशवासी अपने घरों में 1-1 दीपक इस दिन अवश्य जलाएं।