'उत्तराखंड के गौरव सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर ऋषिकेश में बनेगा भव्य स्मृति द्वार'
ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर बनेगा भव्य स्मृति द्वार, महापौर ने किया निरीक्षण
ऋषिकेश,11दिसम्बर । नगर निगम-ऋषिकेश, उत्तराखंड के गौरव हिम पुत्र सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर योग नगरी में भव्य स्मृति द्वार का निर्माण कराएगा।देश के दिवंगत सर्वोच्च सैन्य अधिकारी के नाम पर नाम ऋषिकेश नगर निगम की सीमा के प्रारम्भ स्थल ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर स्मृति द्वार बनाए जाने की शनिवार को महापौर अनिता ममगांई ने घोषणा की। इसके लिए बाकायदा महापौर ने आज सुबह विभिन्न पार्षदों और अधिकारियों के साथ उस जगह का मौका मुआयना किया।
देशभर में जहां एक ओर देश के सर्वोच्च सैन्य अधिकारी सीडीएस जनरल रावत को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में आकस्मिक निधन के बाद श्रद्धांजलि देने का दौर जारी है वहीं दूसरी ओर ऋषिकेश नगर निगम महापौर,पार्षदों और अधिकारियों ने सीडीएस जनरल रावत की शौर्य गाथा को अमिट बनाने के लिए नगर निगम सीमा के प्रारंभिक स्थल ऋषिकेश -हरिद्वार मार्ग पर उनके नाम से भव्य स्मृति द्वार बनाए जाने का निर्णय लिया है। बिना समय गवाएं महापौर ने इसके लिए कवायद भी शुरू कर दी है।
निगम पार्षदों के साथ मौके पर पहुंची महापौर ने बताया कि तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और सशस्त्र बल के अन्य अधिकारियों के निधन से देश शोकाकुल है। उत्तराखंड को अपने इस सपूत पर हमेशा गर्व रहेगा। देश के लिए बलिदान देने वाले हमेशा के लिए अमर हो जाते हैं, लेकिन आने वाली पीढि़यां उन्हें याद रख सकें, यह हम सबका दायित्व है।
इस दौरान सहायक नगर आयुक्त एलम दास, सहायक अभियंता आनंद मिश्रवान, पार्षद विजय बडोनी, लक्ष्मी रावत, राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, विजेंद्र मोगा, जयेश राणा, गुरविंदर सिंह, अनिता प्रधान, शीलू अग्रवाल आदि मौजूद रहे।