पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर महारैली, सचिवालय के घेराव को तैयार हजारों कर्मचारी

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर महारैली, सचिवालय के घेराव को तैयार हजारों कर्मचारी

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर महारैली, सचिवालय के घेराव को तैयार हजारों कर्मचारी

देहरादून, 15 नवम्बर । पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सोमवार को परेड ग्राउंड में महारैली और सचिवालय घेराव को लेकर हजारों की संख्या में एकत्रित हुए हैं। इस मौके पर कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी देहरादून पहुंचे हैं।

सोमवार को राजधानी देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के बैनर तले यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। बड़ी संख्या में मौजूद कर्मचारी का उत्साह आंदोलन को लेकर देखते ही बन रहा है। कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हुंकार भर रहे हैं। इस प्रकार का आंदोलन राजधानी देहरादून में व्यापक स्तर पर पहली बार आयोजित किया जा रहा है।

कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु के नेतृत्व में कर्मचारी कुछ ही देर में सचिवालय का घेराव को निकलेंगे। इस मौके पर उत्तराखंड के अलावा देश के अन्य राज्यों के कर्मचारी संघ के पदाधिकारी आंदोलन के समर्थन शामिल हुए हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष बंधु ने बताया कि उत्तराखंड में पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के लिए विभिन्न संगठन और जनप्रतिनिधि लगातार अपना समर्थन दे रहे हैं। सेक्शन अधिकारी अरुण सिंह ने बताया कि यह व्यवस्था पहले से चली आ रही थी। इसे 2005 में समाप्त कर दिया गया था। इसे फिर से लागू किया जाए।

पौड़ी से आए उत्तराखंड पंचायत राज संघ के प्रदेश महामंत्री रोहित सजवाण ने कहा कि न्यू पेंशन को खत्म कर पुरानी पेंशन को लागू की जाए। हरिद्वार से आई प्रीति ने कहा कि हम सभी कर्मचारी मिलकर आंदोलन को पूरे दमखम के साथ मांग पूरी होने तक लड़ाई को लड़ेंगे।

प्रदर्शन कार्यक्रम में उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष जीत मणि पैन्यूली, प्रदेश महामंत्री मुकेश रतूड़ी, हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र धारीवाल, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शांतनु शर्मा, प्रांतीय प्रवक्ता सूर्य सिंह पंवार, जगनमोहन रावत, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज अवस्थी, प्रांतीय संयुक्त मंत्री पुष्कर राज बहुगुणा, देहरादून के अध्यक्ष सुनील गुसाईं, सचिव हेमलता कजालिया, प्रवेश उनियाल, चेतन कोठारी, रणजीत सिंह, कीर्ति भट्ट, हर्ष वर्धन जमलोकी, सुभाष डिमरी, मनीषा कंडवाल, प्रेमलता गुसाईं सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं।