भगवद गीता के संदेश को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए आयोजित हुआ गीता उत्सव

भगवद गीता के संदेश को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए आयोजित हुआ गीता उत्सव

भगवद गीता के संदेश को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए आयोजित हुआ गीता उत्सव

- गीता की वैज्ञानिकता को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए कृष्ण अर्जुन पॉडकास्ट का हुआ आयोजन

- श्री कृष्णा धारावाहिक में कृष्ण की भूमिका में रहे सौरभ जैन की अगुवाई में दिव्य ज्योति जागृत संस्थान में हुआ आयोजन

महाकुम्भ नगर, 31 जनवरी (हि.स.)। प्रयागराज महाकुम्भ में भक्ति, ज्ञान और कर्म की त्रिवेणी प्रवाहित हो रही है। भगवद गीता इस त्रिवेणी का आधार है जिसे नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए महाकुम्भ में गीता उत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन में हजारों की संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया।

--गीता उत्सव में दिखा कर्म , ज्ञान और भक्ति का मेल

महाकुम्भ के सेक्टर 9 में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के शिविर में आयोजित इस उत्सव में गीता के ज्ञान को आज की पीढ़ी के लिए सुगम बनाने के लिए विभिन्न प्रस्तुतियां की गई। मनोवैज्ञानिक एक्सपेरिमेंट, विभिन्न एक्टिविटीज़ का प्रयोग करते हुए संस्थान की साध्वियों द्वारा भगवद्गीता के जीवन सूत्र प्रतिभागियों को समझाए गए। चर्चित धारावाहिक, ‘महाभारत’ में भगवान श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले सौरभ राज जैन ने ‘गीता उत्सव’ की अगुवाई की।

--कृष्ण अर्जुन पॉडकास्ट से जुड़ी नई पीढ़ी

कार्यक्रम के दूसरे चरण में सौरभ राज जैन और साध्वी तपेश्वरी भारती के साथ एक रोचक 'कृष्ण-अर्जुन पॉडकास्ट' का आयोजन हुआ, जिसमें आधुनिक समय के युवाओं की समस्याओं पर चर्चा की गई। सौरभ ने अपने अनुभवों के आधार पर युवाओं को जीवन की मुश्किलों में भी आगे बढ़ने का सहज मार्ग बताया। उन्होंने श्रीकृष्ण का हमेशा मुस्कुराते स्वरूप को देखकर दु:ख में भी ज़िंदगी को हंसते हुए बिताने की प्रेरणा दी। इसी पॉडकास्ट में साध्वी ने गीता के सिद्धांतों को वैज्ञानिक और रोचक तरीके से समझाने के लिए स्टेज पर कई एक्टिविटीज़ प्रस्तुत की और युवाओं से अपील करते हुए कहा कि उन्हें अपनी सफलता और असफलता दोनों को भगवान के प्रकाश से जोड़कर देखना चाहिए।

कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति थी, ‘होली के रंग, हरि कीर्तन के संग’। जिसमें सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों ने ब्रज के स्टाइल वाली फुलवारी होली खेली। इस दौरान रंगों की बौछार के साथ संस्थान की म्यूजिक टीम ने फ्यूजन स्टाइल में हरि-कीर्तन प्रस्तुत भी किया। जिसने आए हज़ारों कृष्ण प्रेमियों को झूमने पर मजबूर कर दिया।