चौवालीस साल के देव दास दो हजार से अधिक शवों का कर चुके है दाहसंस्कार
चौवालीस साल के देव दास दो हजार से अधिक शवों का कर चुके है दाहसंस्कार
किशनगंज, 11 नवम्बर।बिहार के किशनगंज जिला के खगड़ा निवासी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह देव दासजी संघ के कार्य में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करते हुए विभिन्न प्रकार के सामाजिक सेवा देने में भी सबसे आगे रहते है । सामाजिक कार्यो में सबसे आगे रहने वाले अविवाहित 44 वर्षीय देव दास के मुताबिक अपने जीवन काल में आजतक लगभग दो हजार से अधिक शवों का दाहसंस्कार कर चुके है। उन्होंने कहा कि बुधवार को लोग छठ महापर्व में अस्ताचलगामी को अर्घ्य दे रहें थे और मैं अपने शहर में समाज के एक व्यक्ति के दाहसंस्कार में कटिहार जिला के काढ़ागोला में था और देर रात दो बजे घर लौटा हूं।
श्रीदास ने कहा कि कोरोना महामारी में अपने समाज के कई लोग कोरोना से दिवंगत हुए थे और ऐसे कई व्यक्ति के शवों का दाहसंस्कार पीपीई कीट पहन कर किया था। उन्होंने कहा कि आज भी सप्ताह में दो या तीन से भी अधिक शवों का दाहसंस्कार में शामिल होता रहता हूं।अब तो अपने समाज लोग मेरे इस अनुभव का लाभ लेने के खासतौर पर बुलाया करते हैं।इन सबके साथ संघ कार्य प्राथमिक में है और अपना एक छोटा-सा व्यवसाय भी चलाता हूं जो जीवन यापन का साधन है ।