कड़ाके की ठंड में रेल और हवाई मार्ग पर कोहरे का कर्फ्यू

कड़ाके की ठंड में रेल और हवाई मार्ग पर कोहरे का कर्फ्यू

कड़ाके की ठंड में रेल और हवाई मार्ग पर कोहरे का कर्फ्यू

नई दिल्ली, 13 जनवरी । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (शुक्रवार) सुबह शीतलहर के साथ कोहरा छाया रहा। ठंड के कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि सुबह 8.30 बजे तक दिल्ली के सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस और पालम में न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पालम और सफदरजंग क्षेत्र में दृश्यता 500 मीटर दर्ज की गई।



इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के अधिकारियों के मुताबिक कम दृश्यता की वजह से कुछ विमान सेवाएं बाधित हैं। इन उड़ानों में दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को/काठमांडू, दिल्ली-चंडीगढ़-कुल्लू, दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-धर्मशाला-चंडीगढ़, दिल्ली-शिमला-धर्मशाला, दिल्ली-देहरादून शामिल हैं ।हवाई अड्डा प्राधिकरण के मुताबिक इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली छह उड़ानें घने कोहरे के कारण लेट हुईं हैं। सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर पालम में दृश्यता 100 मीटर दर्ज की गई।



रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक घने कोहरे की वजह से ट्रेन सेवाएं प्रभावित हैं। 13 जनवरी को नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस और कुरुक्षेत्र से खजुराहो के बीच चलने वाली गीता जयंती एक्सप्रेस को रद किया गया है। गुरुवार को दिल्ली आने वाली 54 ट्रेनें एक घंटे से 14 घंटे की देरी से अपने गंतव्य पर पहुंचीं। कैफियत एक्सप्रेस सबसे ज्यादा 14 घंटे की देरी से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची।



मौसम विज्ञानियों के मुताबिक 16 ,17 और 18 जनवरी के बीच दिल्ली में न्यूनतम तापमान एक से दो डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।