रेलवे ने दक्षिणी राज्यों में 18 हजार टन से ज्यादा ऑक्सीजन आपूर्ति का रिकॉर्ड बनाया

रेलवे ने दक्षिणी राज्यों में 18 हजार टन से ज्यादा ऑक्सीजन आपूर्ति का रिकॉर्ड बनाया
नई दिल्ली, 19 जून (हि.स.)। भारतीय रेलवे ने देश के विभिन्न राज्यों में 32,400 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) की आपूर्ति कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 
 
रेल मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि अभी तक ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों से देश के 15 राज्यों में 1,854 से अधिक टैंकरों में लगभग 32,464 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाई गई है। 448 ऑक्सीजन एक्सप्रेस गाड़ियों ने अपनी यात्रा पूरी कर विभिन्न राज्यों को सहायता पहुंचाई है। 
 
ऑक्सीजन एक्सप्रेस देश के दक्षिणी राज्यों में तरल मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति करने में 18 हजार टन का आंकड़ा पार कर गई। ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए अभी तक देश के दक्षिणी राज्यों तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु को क्रमशः 3,300, 4,100, 4,300 और 5,600 एमटी से अधिक एलएमओ पहुंचाई गई है। 
 
वर्तमान में दो ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें आठ टैंकरों में 153 एमटी से अधिक एलएमओ लेकर चल रही हैं। उल्लेखनीय है कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने 56 दिन पहले 24 अप्रैल को महाराष्ट्र में 126 एमटी तरल मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति करने के साथ अपना काम प्रारंभ किया था। 
रेल मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र में 614 एमटी ऑक्सीजन, उत्तर प्रदेश में लगभग 3797, मध्य प्रदेश में 656 एमटी, दिल्ली में 5722 एमटी, हरियाणा में 2354 एमटी, राजस्थान में 98 एमटी, कर्नाटक में 4333 एमटी, उत्तराखंड में 320 एमटी, तमिलनाडु में 5674 एमटी, आंध्र प्रदेश में 4190 एमटी, पंजाब में 225 एमटी, केरल में 513 एमटी, तेलंगाना में 3366 एमटी, झारखंड में 38 एमटी और असम में 560 एमटी ऑक्सीजन पहुंचाई गई है।