बारामूला में नार्काे टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार

बारामूला में नार्काे टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार
श्रीनगर, 19 जून । उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार करके नार्को टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों से नकदी के अलावा 11 पैकेट हेरोइन, हथियार, गोला-बारूद और कुछ वाहन भी बरामद किया है। जब्त की गई हेरोइन की बाजार में कीमत लगभग 45 करोड़ बतायी जा रही है।
शनिवार को एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक संयुक्त अभियान में पुलिस टीम ने इन 12 लोगों को गिरफ्तार करके नार्काे टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के साथ ही आतंकवादियों के एक बड़े मददगार समूह का भंड़ाफोड़ किया है। उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर इन लोगों के पास से 10 चीन निर्मित ग्रेनेड, 4 चीनी पिस्तौल के साथ 04 मैगजीन और 20 राउंड बरामद किए गए हैं। इसके अलावा 11 पैकेट में बंद 9 किलो हेरोइन और 21.5 लाख रुपये नकद और एक लाख रुपये के दो चेक भी बरामद किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस दौरान उनके पास से एक ट्रक, एक वर्ना वाहन, एक स्कूटी और एक मारुति स्विफ्ट भी जब्त की है। गिरफ्तार किए 12 में से 10 लोगों की पहचान रियाज अहमद हजाम निवासी यारीकाह चडूरा, बडगाम, आदिल बशीर निवासी निमथल चडूरा, बड़गाम, अंग्रेज़ सिंह निवासी चधरपुर अमृतसर, पंजाब, साजिद अहमद शाह निवासी लालपोरा लोलाब, कुपवाड़ा, शराफत खान निवासी गेसू कुपवाड़ा, शाहिद हुसैन निवासी खलपोरा  तंमर्ग, रमन निवासी फिरोजपुर, रोहित निवासी फिरोजपुर, कृष्ण निवासी फिरोजपुर, फैज अहमद खान निवासी केरन कुपवाड़ा के रूप में की गई है।
जबकि दो की पहचान का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी गई है और संभावना है कि इसमें आने वाले समय में कुछ और गिरफ्तारियां हों।