सुलतानपुर में पांच परियोजनाओं से होगा पर्यटन स्थलों का विकास , पर्यटकों के आगमन में होगी बढ़ोतरी
सुलतानपुर में पांच परियोजनाओं से होगा पर्यटन स्थलों का विकास , पर्यटकों के आगमन में होगी बढ़ोतरी
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग कुल पांच परियोजनाओं द्वारा जिले मे पर्यटन स्थलों का विकास और सुंदरीकरण होगा। स्वीकृत परियोजनाओं के पूर्ण होने पर जिले में पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं में विकास के साथ-साथ पर्यटकों के आगमन में बढ़ोत्तरी होगी।
परियोजनाओं में प्रथम मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रस्ताव पर 97.79 लाख रुपये की स्वीकृत लागत से कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा बाबा दूल्हमदास प्रचीन मन्दिर, ग्राम-मुरैनी, ब्लाक-दोस्तपुर, तहसील जयसिंहपुर का पर्यटन विकास कार्य कराया जाना स्वीकृत हुआ है। दूसरा विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह के प्रस्ताव पर 41.64 लाख रू0 की स्वीकृत लागत से उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा ग्राम-हयातनगर में शंकर जी मंदिर का पर्यटन विकास कार्य कराया जाना स्वीकृत हुआ है। तीसरा जिलाधिकारी के प्रस्ताव पर 121.90 लाख रूपए की स्वीकृत लागत से उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड द्वारा वे-साइड एमिनिटी का कार्य कराया जाना स्वीकृत हुआ है। चौथा सदस्य, विधान परिषद शैलेन्द्र प्रताप सिंह के प्रस्ताव पर 74.94 लाख रूपए की स्वीकृत लागत से उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड द्वारा सुखदेव मुनि आश्रम, विकास खण्ड बल्दीराय, ग्राम-पंचायत सुखबडेरी का पर्यटन विकास कार्य कराया जाना प्रस्तावित है।
जिला योजनान्तर्गत जिलाधिकारी के प्रस्ताव पर 50.17 लाख रुपये की स्वीकृत लागत से उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड द्वारा श्री सांई धाम मंदिर शिवराजपुर, विकास खण्ड बल्दीराय का पर्यटन विकास कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। सभी स्वीकृत परियोजनाओं के पूर्ण होने पर जनपद में पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं में विकास के साथ-साथ पर्यटकों के आगमन में बढ़ोतरी होगी।