लखनऊ में शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, पूर्व आईजी की दम घुटने से मौत

लखनऊ में शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, पूर्व आईजी की दम घुटने से मौत

लखनऊ, 23 अक्टूबर। पुलिस महानिरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त आईपीएस दिनेश चन्द्र पाण्डेय के आवास पर देररात आग लग गई। इसमें वह, उनकी पत्नी, दिव्यांग बेटा फंस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू करके सबको बाहर निकाला। तब तक दम घुटने से सेवानिवृत्त आईपीएस की मृत्यु हो चुकी थी।



गाजीपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि दिनेश चन्द्र पाण्डेय अपनी पत्नी अरुण पांडेय और दिव्यांग बेटा शशांक पाण्डेय के साथ इंदिरानगर में रहते थे। देररात एसी में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से पहली मंजिल के कमरे में आग लग गई। परिवार ने निकलने की कोशिश की, लेकिन आग पूरी तरह से कमरे में फैल चुकी थी। किरायेदार से भी मदद मांगी, लेकिन नतीजा सिफर रहा। इसके बाद भतीजे अक्षत की सूचना पर पहुंची दमकल व स्थानीय पुलिस ने सबको बाहर निकालकर राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दिनेश चन्द्र पाण्डेय को मृत घोषित कर दिया। पत्नी और बेटे का उपचार जारी है।