अर्न्तजनपदीय तीन गांजा तस्करों से पचास किलो गांजा बरामद
अर्न्तजनपदीय तीन गांजा तस्करों से पचास किलो गांजा बरामद
चित्रकूट,05 दिसम्बर । पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम को जारी अभियान में मऊ थानाध्यक्ष आनन्द कुमार सिंह की टीम ने दस लाख कीमत का पचास किलो गांजा बरामद कर तीन अर्न्तजनपदीय गांजा तस्करों को दबोचा है।
रविवार को मऊ थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि लालतारोड के पास मनबोध मिश्रा उर्फ मन्नो पुत्र श्याम निवासी बसुहार सरायअकिल कौशाम्बी, अर्पित मिश्रा पुत्र उमेशचन्द्र निवासी मिश्रपुर दहिया सराय अकिल व शिवबोध मिश्रा उर्फ शिब्बू पुत्र श्याम मिश्रा निवासी बसुहार गांजा की खेप लेकर जा रहे हैं। पुलिस ने तीनों को पकड़कर उनके कब्जे से 50 किलो 140 ग्राम गांजा बरामद किया। बरामद गांजे की कीमत दस लाख रुपये है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है।
पूछताछ में तीनों ने बताया कि उडीसा से गांजा लाकर कर्वी, मऊ, राजापुर, बांदा, बबेरु, मंझनपुर, महेवा घाट, फतेहपुर, सिराथू व प्रयागराज के विभिन्न क्षेत्रों में तस्करी करते हैं। तीनों के खिलाफ कौशाम्बी के महेवा घाट, मंझनपुर व प्रयागराज के नवाबगंज तथा धूमनगंज में एनडीपीएस एक्ट के तमाम मामले दर्ज हैं। टीम में थानाध्यक्ष आनन्द कुमार सिंह, दीवान राजबहादुर, रमेश, सिपाही शिवम मिश्रा, अमित चौरसिया, राजिश व शक्ति सिंह शामिल रहे।