शराब धंधेबाजों के 85 ठिकानों पर छापा, 51 गिरफ्तार
शराब धंधेबाजों के 85 ठिकानों पर छापा, 51 गिरफ्तार
पटना/बेतिया, 08 नवंबर। बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले के नौतन में जहरीली शराब कांड के बाद से पुलिस शराब धंधेबाजों के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है। शराब धंधेबाजों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तीसरे दिन रविवार को पुलिस ने 85 स्थानों पर छापेमारी की।
एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि इस दौरान 51 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसी के साथ 397.1 लीटर शराब, दो बाइक, डेढ़ किलो नौसादर, एक क्विंटल गुड़, दस किलो यूरिया व शराब बनाने के उपकरण जब्त किए गए हैं।
एसपी ने बताया कि पुलिस ने वाहन जांच के दौरान नियम का उल्लंघन करने वाले 55 वाहन चालकों से 27,500 रुपये जुर्माना तथा सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं पहनने वाले नौ लोगों से 450 रुपये जुर्माना वसूला गया है। पुलिस शराब धंधेबाजों के खिलाफ अभियान चला रही है। एक दिन पूर्व भी शराब तस्करों के 88 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। इस दौरान 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि पुलिस ने 63.43 लीटर शराब, 2 क्विंटल मीठा, 8 किलोग्राम नौसादर जब्त कर मौके पर ही 2400 लीटर कच्चे माल को नष्ट कर दिया था। उसके पहले पुलिसिया कार्रवाई में कई लोगों को पकड़ा गया था।