दूसरे के नाम पर परीक्षा देते छह मुन्नाभाई गिरफ्तार
प्रथम पाॅली में 4397 व द्वितीय पाॅली में 4528 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
मीरजापुर, 27 जून, (हि.स.)। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को पुलिस ने छह मुन्ना भाईयों को गिरफ्तार किया।
जनपद के 18 स्कूलों के परीक्षा केन्द्रों की प्रथम पाॅली में कुल 7800 परीक्षार्थियों में 3403 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 4397 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार दूसरी पाॅली में कुल 7800 परीक्षार्थियों में 3272 उपस्थित एवं 4528 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा को सकुशल एवं नकलविहीन सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने डेफोडिल परीक्षा केन्द्र का एवं अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला ने अनवरत परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण करते हुए जुबली इंटर कालेज, बसन्त इंटर कॉलेज व विन्नानी डिग्री काॅलेज में बनाये गए परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।
प्रथम पाॅली में वर्धमान पब्लिक स्कूल एवं मिश्री लाल इंटर काॅलेज मवैया में एक-एक परीक्षार्थी दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकडे गए। इसी प्रकार द्वितीय पाॅली में बसन्त काॅलेज में दो परीक्षार्थी, डेफोडिल पब्लिक स्कूल में एक, एएस जुबली काॅलेज में एक। दोनों पाॅलियों में कुल छह छात्रों को दूसरे के नाम पर परीक्षा देते हुए पकडा गया। सभी परीक्षार्थियों को पुलिस अभिरक्षा में देकर एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।