शाहजहांपुर : ऑनर किलिंग में पिता व भाई समेत चार लोग गिरफ्तार
बेटी के कोर्ट मैरिज कर लेने के कारण की थी हत्या
शाहजहांपुर, 12 नवम्बर । रोशनी हत्याकांड का खुलासा करते हुए थाना कांट पुलिस ने शुक्रवार को युवती के पिता व भाई समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर युवती के कपड़े, आधार कार्ड आदि समान भी बरामद कर लिया है।
प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया की थाना क्षेत्र के मोहल्ला मरहैया निवासी बुद्ध पाल ने बीते पांच सितम्बर को मोहल्ले के ही प्रभात नामक युवक पर बेटी रोशनी (18) को अगवा कर ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने कांट कोतवाली पुलिस व सर्विलांस की टीम गठित की और घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने और युवती को शीघ्र बरामद करने के निर्देश दिए थे।
छानबीन में मिले साक्ष्यों व मोबाइल सर्विलांस से पता चला की रोशनी का अपहरण नहीं बल्कि हत्या की गई है। हत्या करने वाले भी कोई और नहीं बल्कि उसके ही परिजन थे। छानबीन में यहां भी पता चला कि परिजनो ने चार सितम्बर को रोशनी की हत्या की और रात के अंधेरे में फर्रुखाबाद में ढाई घाट पर शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया।
पुलिस ने मामले को हत्या की धारा में तरमीम किया और रोशनी के पिता बुद्धपाल, भाई बब्लू उर्फ ओमप्रकाश, तहेरा भाई रमेश व चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अजीजगंज निवासी बनवारी लाल को गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया की रोशनी ने प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज कर ली थी,जिसकी जानकारी परीजनों को हो गई थी। परिजन इस वजह से काफी क्षुब्ध थे। इसी वजह से परिजनों ने रोशनी की हत्या कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया और उसके प्रेमी प्रभात पर रोशनी को अगवा करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा पंजिकृत करा दिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने आज फर्रूखाबाद में ढाई घाट पर गड्ढे में छुपाए गए रोशनी के कपड़े, चप्पल व अन्य कागजातों को बरामद कर लिया है।