मेरठ में व्यापारी को गोली मारी, व्यापारियों का जमकर हंगामा

मेरठ में व्यापारी को गोली मारी, व्यापारियों का जमकर हंगामा

मेरठ में व्यापारी को गोली मारी, व्यापारियों का जमकर हंगामा

मेरठ, 21 नवम्बर । कोतवाली क्षेत्र के नवीन बाजार में रविवार को बदमाशों ने एक व्यापारी को गोली मार दी। घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना के विरोध में व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

दिल्ली रोड स्थित पंजाबीपुरा निवासी पुनीत जैन का बुढाना गेट स्थित नवीन बाजार में वर्धमान कॉपी सेंटर नाम से दुकान है। रविवार को पुनीत अपनी दुकान पर बैठे थे। इतने में ही बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और पुनीत को गोली मार दी। गोली मारने के बाद हमलावर फरार हो गए। सीने में गोली लगने से पुनीत घायल हो गए। सूचना मिलते ही व्यापारी इकट्ठा हो गए। पुनीत को आनंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता, सरदार दलजीत सिंह, नवीन गुप्ता आदि व्यापारी नेता मौके पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों की व्यापारी नेताओं से नोक-झोंक हुई। इस घटना के बाद व्यापारियों ने बाजार बंद करा दिया। व्यापारियों ने घटना के विरोध में सोमवार को मेरठ बंद की चेतावनी दी है। एसपी क्राइम अनित कुमार और सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया मौके पर पहुंचे। एसपी क्राइम का व्यापारियों ने घेराव किया।

एसपी क्राइम का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस वारदात के पीछे व्यापारी पुनीत का दुकान के किराए को लेकर कॉम्पलैक्स मालिक से विवाद बताया जा रहा है। कॉम्पलैस मालिक किराया बढ़ाने की मांग कर रहा था। किराए का विवाद कोर्ट में विचाराधीन बताया जा रहा है। गोली लगवाने का आरोप कॉम्पलैक्स मालिक के बेटे वरुण पर लगा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।