एसपी ने मुंशी पर रिवाल्वर तानने वाले दो दरोगाओं को निलम्बित किया

एसपी ने मुंशी पर रिवाल्वर तानने वाले दो दरोगाओं को निलम्बित किया

एसपी ने मुंशी पर रिवाल्वर तानने वाले दो दरोगाओं को निलम्बित किया

कानपुर देहात, 03 सितम्बर। देवराहट थाना क्षेत्र में मारपीट के आरोपी को थाने लाकर दो दरोगाओं ने उसे पीटना शुरु कर दिया। थाने के मुंशी ने जब इसका विरोध किया तो दरोगाओं ने मुंशी पर रिवाल्वर तान दी। मामले की जानकारी पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने दोनों दरोगाओं को निलम्बित कर दिया। साथ ही इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं।



देवराहट थाना में तैनात दरोगा अनिल सिंह और दिवाकर पाण्डेय एक युवक प्रमोद को किसी मामले में गुरुवार की देर रात थाने लेकर आये थे। इसके बाद दोनों ने उसकी पिटाई शुरु कर दी। पिटने के दौरान उसे भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। युवक की ज्यादा पिटाई होता देख थाने में तैनात मुंशी रामकिशन ने जब इसका विरोध किया तो दरोगा अनिल सिंह ने मुंशी पर रिवाल्वर तान दी। मुंशी की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी थाने पहुंच गए। जांच के बाद उन्होंने दरोगा अनिल सिंह और दिवाकर पांडेय को निलम्बित कर दिया।



एसपी के आदेश पर पीड़ित प्रमोद कुमार की तहरीर पर निलम्बित दोनों दरोगाओं के खिलाफ मारपीट और एससी-एसटी के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।