करोड़ों के मोबाइल लूटकांड में वांछित 15 हजार का इनामी गिरफ्तार, 12 मोबाइल बरामद

अबतक पुलिस 15 आरोपितों को कर चुकी है गिरफ्तार, तीन हजार मोबाइल और 38 लाख हो चुके हैं बरामद

करोड़ों के मोबाइल लूटकांड में वांछित 15 हजार का इनामी गिरफ्तार, 12 मोबाइल बरामद

मथुरा, 07 अप्रैल । थाना फरह और कोसीकलां पुलिस ने 5 अक्टूबर 2021 में मोबाइलों से भरे कैंटर को लूटने के मामले में वांछित 15 हजार के इनामी को गुरुवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से पुलिस ने लूटे गए 12 मोबाइल फोन रियलमी और नारजो कम्पनी के बरामद किए हैं।

गौरतलब हो कि मोबाइल केंटर लूट मामले में पुलिस करीब डेढ़ दर्जन आरोपितोंं को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों से करीब 3 हजार मोबाइल फोन के अलावा लगभग 38 लाख रुपये बरामद किए हैं।

एसपी देहात श्रीश चन्द ने बताया थाना फरह क्षेत्र से 5 अक्टूबर 2021 को सवारी बन कर चढ़े दो बदमाशों ने अपने साथियों की मदद से मोबाइल लेकर जा रहे केंटर को लूट लिया था। बदमाश थाना फरह क्षेत्र के रैपुरा जाट से केंटर में चढ़े थे। बदमाशों ने केंटर चालक से झांसी के बबीना टोल प्लाजा पार करते ही मारपीट की और बंधक बना लिया था। आरोपित चालक को मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में फैंक कर ट्रक लेकर भाग गए थे। कई दिनों तक मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के थानों के चक्कर लगाने के बाद अंत में बदमाशों के चढ़ने की लोकेशन मथुरा होने के कारण कम्पनी के प्रबंधक सचिन मानव की शिकायत पर थाना फरह में एफआईआर दर्ज हुई। जिसमें बताया गया था कि केंटर में 8990 मोबाइल थे, जिनकी कीमत करीब 7 से 8 करोड़ थी। यह मोबाइल नोएडा से बेंगलुरु भेजे जाने थे। गुरुवार को थाना फरह पुलिस वांछितों की तलाश में थी। तभी सूचना पर कोसीकलां पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मोबाइल से भरे कैंटर लूट के मामले में फरार चल रहे 15 हजार के इनामी शाहरुख उर्फ सरूप निवासी नगला उटावड़, कोसी को धानौता नाला, कोसीकलां के समीप से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जिसके कब्जे से लूटे गये 12 मोबाइल फोन रियलमी नारजो कम्पनी के बरामद हुए।