गोण्डा : शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक सम्बंध, प्रेमिका से 50 हजार लेकर फरार
पंजाब पुलिस ने उसके चचेरे भाई के साथ भेजा प्रेमी के घर, अब प्रेमी व परिजन कर रहे परेशान
गोण्डा, 15 नवम्बर । गैर प्रांत की एक महिला को अपने प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर एक युवक उसके साथ शारीरिक सम्बंध बनाता रहा। फिर पचास हजार रुपये लेकर मां की दवा कराने के बहाने घर चला आया। एक पखवाड़े तक वापस न जाने पर पीड़ित महिला उसके चचेरे भाई के साथ घर पहुंची। यहां पहुंचने के एक सप्ताह बाद वह अपना घर छोड़कर एक बार फिर फरार हो गया। कुछ दिनों बाद वापस लौटने पर परिजनों के साथ मिलकर प्रताड़ित कर रहा है, जिसकी शिकायत लेकर महिला थाने से लेकर अधिकारियों के चौखट तक दस्तक दे रही है। लेकिन अब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिला।
मामला जनपद के खरगूपुर थाना के गांव बभनी सराय से जुड़ा है। यहां रहने वाला विजय पंजाब प्रांत के लुधियाना में एक कम्पनी में काम करता था। जहां विजय रहता था ठीक उसके बगल में एक महिला रहती थी। पुलिस उच्चाधिकारियों को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़िता ने आरोप लगाया की विजय ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। इसके बाद शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक सम्बंध बनाता रहा। उसका इस दुनिया में कोई न होने के कारण वह भी विजय की बातों में आ गयी। मैने अपनी शादी के लिए 50 हजार रुपये इकट्ठा कर रखा था। विजय ने यह कह कर पैसा ले लिया कि उसके मां की तबीयत खराब है, वह घर जा रहा है। वापस आने पर शादी करेगा। काफी समय तक वापस न लौटने और मोबाइल बंद आने पर पीड़िता ने इसकी सूचना लुधियाना के टंडारी थाने में दी। जहां पुलिस ने विजय के चचेरे भाई के साथ उसे गोण्डा भेज दिया। आरोप है कि विजय एक हफ्ते तक अपने यहां रखने के बाद उसे पृथ्वीनाथ मंदिर के बगल वाले गांव में एक यादव नाम के युवक से 30 हजार रुपए में बेच दिया। जब उसे बेचा गया तो वह नशे में थी, होश में आयी तो वह खुद को यादव के घर में पायी।
इस पर जब उसने इसका कारण पूछा तो युवक ने बताया कि विजय ने उसे 30 हजार रुपये में उसके हाथ बेचा है। इसके बाद पीड़िता ने खरगूपुर थाने में शिकायत की। वहां से पुलिस ने एक बार फिर विजय व उनके परिवार को बुलाकर उनके साथ भेज दिया। वहां उसके प्रेमी के पिता व बड़े भाई उसके साथ छेड़खानी करने लगे। उसने बताया कि जब मैंने इसका विरोध किया तो रात में मुझे परिवार वालों ने जान से मारने की कोशिश की। उसने प्रधान के घर जाकर अपनी जान बचाई। कई बार सूचना देने के बाद पुलिस अब कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष खरगूपुर ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। उसके पति के साथ सामंजस्य बैठाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही साथ महिला थाने से भी जांच की जा रही है।