देश और प्रदेश में भाजपा के लिए अनुकूल वातावरण : देवेश कुमार कोरी
देश और प्रदेश में भाजपा के लिए अनुकूल वातावरण : देवेश कुमार कोरी
जिला चुनाव अधिकारी ने 16 मंडलों के चुनाव अधिकारियों की घोषणा की
मुरादाबाद, 06 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी मुरादाबाद जिले के संगठन पर्व चुनाव अधिकारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार कोरी पांच दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार को मुरादाबाद पहुंचे और पार्टी कार्यालय पर जिला पदाधिकारियों से मिले। जिला चुनाव अधिकारी ने इसी के साथ 16 मंडलों के चुनाव अधिकारियों की घोषणा की।
देवेश कुमार कोरी ने कहा कि देश से लेकर प्रदेश तक भाजपा के लिए अनुकूलता का वातावरण है जिसका एकमात्र कारण मोदी व योगी सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के कराए जा रहे विकास कार्य है। सरकार की सभी योजनाएं जनहितकारी हैं।
देवेश कुमार कोरी ने मंडलों के चुनाव अधिकारियों की घोषणा करते हुए बताया कि कांठ मंड़ल में भानु प्रताप सिंह, छजलैट में ओमपाल सैनी, पाकबाड़ा में बलीचरण वाल्मीकि, अगवानपुर में नरेंद्र कश्यप, ठाकुरद्वारा देहात में मयूर भाटिया, ठाकुरद्वारा नगर में चौधरी हुकुम सिंह, डिलारी में राजन बिश्नोई, भगतपुर चंद्रपाल सिंह सैनी, दलपतपुर में डॉ. शशि चौहान, मूंढापांडे में राजपाल सिंह चौहान, कुंदरकी में सुरेश सैनी, रतनपुर कला हर ज्ञान सिंह, बिलारी में नवीन चौधरी, खावरी अव्वल में भजनलाल पाल, नामेनी पहाड़पुर में कमल कुमार प्रजापति, महमूदपुर माफी में चकित चौधरी मंडल चुनाव अधिकारी के रूप में मंडल का चुनाव संपन्न कराएंगे।
मुख्य चुनाव अधिकारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि 7 दिसंबर को जिला कार्यालय पर मंडल चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक होगी व आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की जाएगी। 8 दिसंबर को नवनिर्वाचित बूथ अध्यक्षों को स्वागत एवं सम्मान कार्यक्रम, 9 दिसंबर को बूथ पर बूथ समितियोेेेे के चुनाव में सम्मिलित होंगे । 10 दिसंबर को बूथों पर निर्वाचित बूथ अध्यक्ष का स्वागत एवं सम्मान, 11 दिसंबर को मंडल चुनाव अधिकारी के साथ बूथों पर बैठक करेंगे । 12 दिसंबर को सभी चुनाव अधिकारियों में बूथ अध्यक्षों के साथ बूथ समितियाें पर चर्चा की जाएगी।