यूपी बोर्ड का परीक्षाफल घोषित होने की फर्जी खबर
यूपी बोर्ड का परीक्षाफल घोषित होने की फर्जी खबर
प्रयागराज, 02 अप्रैल । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद्, प्रयागराज के सचिव दिव्य कान्त शुक्ल ने 05 अप्रैल को यूपी बोर्ड परीक्षाफल घोषित होने की बात पर कहा है कि यह नितांत फर्जी खबर है।
सचिव ने शनिवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि कतिपय अराजक तत्वों द्वारा फर्जी हस्ताक्षर बनाकर एक विज्ञप्ति प्रकाशित की गयी है। जिसमें वर्ष 2023 की हाईस्कूल एवं इण्टर का परीक्षाफल 05 अप्रैल को घोषित किये जाने का उल्लेख किया गया है। उन्होंने कहा कि उक्त फर्जी विज्ञप्ति का संज्ञान न लिया जाय। उन्होंने यह भी कहा है कि फर्जी सूचना वायरल करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।