रोजगार मेला :108 कंपनियों ने 4743 युवाओं का किया चयन, अब तक एक लाख को मिली नौकरी
पिछले पांच वर्षों में 7 लाख 50 हजार युवाओं को रोजगार दिलाया गया
लखनऊ, 16 जनवरी । प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए कृतसंकल्पित हैं। युवाओं को व्यावसायिक शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार देना तथा प्रदेश में उद्योगों को उनकी जरूरत के अनुरूप कुशल जनशक्ति उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। ये बातें प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा तथा कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने वृह्द रोजगार (रोजगार उत्सव) मेले में कहीं।
एम0ए0 खाँ ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर ने बताया कि रोजगार मेले में लगभग 8500 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए जिसमें कुल 108 कम्पनियों ने 4743 अभ्यर्थियों को रोजगार के लिए जाॅब आफर किया। मंत्री कपिल देव अग्रवाल व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग की ओर से राजकीय आई.टी.आई. अलीगंज के परिसर में आयोजित वृह्द रोजगार (रोजगार उत्सव) मेले में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में 7 लाख 50 हजार युवाओं को रोजगार दिलाया गया है। इनमें पिछले 02 वर्ष भी सम्मिलित हैं।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष मिशन तथा आईटीआई द्वारा 1250 से अधिक रोजगार मेलों का आयोजन प्रदेश में किया जा चुका है, जिसमें 1 लाख 20 हजार युवाओं को रोजगार दिलाया गया है। इसके अलावा 5,800 से अधिक युवाओं को अप्रेटिंसशिप की सुविधा उद्यागों में उपलब्ध करायी गयी है, जबकि 20 हजार से अधिक युवाओं को डुअल टेªनिंग माॅड्यूल के जरिये रोजगार के साथ प्रशिक्षण की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।
प्रधानाचार्य आर0 एन0 त्रिपाठी ने बताया कि इस संस्थान में प्रत्येक माह लगभग 5 रोजगार मेले लगाये जा रहे हैं। आईटीआई उत्तीर्ण एवं अन्य युवाओं को रोजगार मेला लगाकर रोजगार दिलाया जा रहा है। उसी का परिणाम रहा है कि इतनी ज्यादा कम्पनियाँ और अभ्यर्थी का प्रतिभाग करना आज के रोजगार मेले में दिख रहा है। रोजगार मेले में नीरज बोरा, क्षेत्रीय विधायक, लखनऊ उत्तरी, कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष चन्द्र शर्मा (आई.ए.एस.), प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उ0प्र0 द्वारा किया गया।