प्रतापगढ़ में अमित शाह और अखिलेश यादव की चुनावी जनसभा 23 को

प्रतापगढ़ में अमित शाह और अखिलेश यादव की चुनावी जनसभा 23 को

प्रतापगढ़ में अमित शाह और अखिलेश यादव की चुनावी जनसभा 23 को

प्रतापगढ़, 22 मई । प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर चुनाव-प्रचार की अंतिम दिन 23 मई गुरुवार को स्टार प्रचारकों का जमावड़ा रहेगा। भारतीय जनता पार्टी से उम्मीदवार संगम लाल गुप्ता के पक्ष में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पट्टी विधानसभा क्षेत्र में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह की जनसभा की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बेजोड़ मेहनत कर रहे हैं । कार्यक्रम स्थल को भव्य पंडाल से सजाया जा रहा है, जहां केंद्रीय गृह मंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश सरकार के कई मंत्री, केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अनुप्रिया पटेल, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सहित भाजपा के कई स्टार प्रचारक यहां जनसभा कर चुके हैं।



गृह मंत्री के आगमन को लेकर जनसभा स्थल का जायजा लेने के लिए एडीजी जोन प्रयागराज भानु भास्कर एवं आईजी रेंज प्रयागराज प्रेम गौतम के साथ जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं पू लिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।





वहीं, इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे शिवपाल सिंह पटेल के समर्थन में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को जिताने की अपील लोगों से की है। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रतापगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार शिवपाल सिंह पटेल के पक्ष में माहौल बनाएंगे। इसके पूर्व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, प्रतापगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कई चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं। रोड शो कर चुके हैं ।



प्रतापगढ़ सीट पर सीधी लड़ाई भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संगम लाल गुप्ता और इंडिया गठबंधन से सपा प्रत्याशी शिवपाल सिंह पटेल के बीच है। लोकसभा सीट पर कांटे की टक्कर है।