वाराणसी में प्रियंका वाड्रा और डिम्पल यादव की संयुक्त जनसभा 25 मई को
इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में राहुल गांधी और अखिलेश यादव कर सकते हैं रोड शो
वाराणसी,22 मई । लोकसभा चुनाव के सातवें और अन्तिम चरण में मतदान 01 जून को होगा। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी अब बड़े सियासी दंगल का केन्द्र होगा। देश के पक्ष-विपक्ष के बड़े नेताओं की यहां जुटान होगी। विरोधी दल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सीधे घेरने के लिए जनसभा, जनसम्पर्क के साथ रोड शो भी करेंगे। इसकी शुरूआत 25 मई से हो रही है।
वाराणसी से इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव एलायंस (इंडी गठबंधन)के प्रत्याशी अजय राय का सियासी माहौल बनाने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा और सपा सांसद डिंपल यादव 25 मई को संयुक्त रूप से जनसभा करेंगी। जनसभा स्थल के लिए उपयुक्त जगह की तलाश कांग्रेस के नेता कर रहे हैं।
पार्टी के स्थानीय महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि प्रियंका गांधी और डिम्पल यादव के संयुक्त जनसभा के लिए स्थल देखा जा रहा है। एक-दो दिन में जगह तय हो जायेगा। इसकी तैयारी चल रही है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में शीर्ष नेता राहुल गांधी और अखिलेश यादव रोड शो भी कर सकते हैं। माना जा रहा है कि वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेगा रोड शो के बाद इंडी गठबंधन भी पूरे दमखम से जनसभा और रोड शो में भीड़ जुटाने की तैयारी में है।
उन्होंने बताया कि पहले इंडी गंठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में प्रियंका गांधी और डिम्पल यादव का रोड शो कराने की योजना थी। योजना में प्रियंका गांधी और डिंपल यादव को रोड शो से पहले श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करना था। इसके बाद बीएचयू के सिंह द्वार स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत करनी थी। सात किलोमीटर लंबे रोड शो को लेकर कांग्रेस के अलावा उसके अनुषांगिक संगठनों कांग्रेस सेवादल, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस,अल्पसंख्यक कांग्रेस के कार्यकर्ता उत्साहित थे।