देशद्रोहियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिये: इंद्रेश कुमार

देशद्रोहियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिये: इंद्रेश कुमार

देशद्रोहियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिये: इंद्रेश कुमार

वाराणसी, 14 नवम्बर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने त्रिपुरा में हुये दंगे पर अफसोस व्यक्त करते हुये कहा कि देश में कहीं भी हिंसा होती है तो देश के खिलाफ काम करने वाले देशद्रोहियों पर सख्ती से कार्रवाई होनी चाहिए।

वाराणसी में रविवार को उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में अफगानिस्तान के तालिबानीकरण के रूप में हिंसा का एक मॉडल दुनिया के सामने आया है। भारत ने इसकी घोर निन्दा की है। दुनिया में इसका फैलाव न हो, इसके लिये विश्व का आह्वान किया है।

इंद्रेश कुमार रविवार को मणिकर्णिका घाट के सामने गंगा की धारा में नाव पर सामाजिक संस्था विशाल भारत संस्थान के कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये अपनी बात रख रहे थे। संस्था के ब्रॉडकास्ट सर्विसेज का शुभारंभ और पोस्टर जारी करते हुये उन्होंने कहा कि भारत ने अनुच्छेद 370, 35ए हटाते हुये कश्मीर के अंदर हिंसा को रोकने के लिये एक बहुत बड़ा ताना-बाना बुना है।

उन्होंने कहा कि देश में कहीं भी हिंसा होती है तो देश के खिलाफ काम करने वाले देशद्रोहियों पर सख्ती से कार्रवाई होनी चाहिए। कार्यक्रम में इंद्रेश कुमार ने मल्लाह समुदाय के सामाजिक कार्यकर्ता वीरेन्द्र निषाद को तौलिया ओढ़ाकर सम्मानित किया।

संस्था की ब्रॉडकास्ट सर्विसेज से प्रमुख खुशी रमन भारतवंशी ने बताया कि सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के लिए और देश हित में सूचनाएं प्रसारित करने के लिए इसकी शुरुआत हुई है। इसके जरिये बच्चों, वंचित महिलाओं, संगठित मजदूरों, ग्रामीणों और बेजुबान जानवरों की आवाज को उठाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि ब्रॉडकास्ट सर्विसेज नौ भाषाओं में प्रसारित की जायगाी, जिसमें हिन्दी, बांग्ला, अंग्रेजी, उर्दू, पंजाबी, मराठी, असमिया, उड़िया, गुजराती शामिल है। प्रत्येक गांव में सूचना सहायक मनोनीत कर उनके माध्यम से गांव के वंचित लोगों एवं गांव की समस्याओं को सरकार के जिम्मेदार लोगों तक पहुंचाने का काम करेगा। आगे उन्होंने कहा कि इसका मुख्यालय लमही में स्थापित किया गया है।

<div id="M687099ScriptRootC1106595">
</div>