अकीदत के साथ मस्जिदों मे अदा हुई ईद उल अजहा की नमाज
अकीदत के साथ मस्जिदों मे अदा हुई ईद उल अजहा की नमाज
प्रयागराज, 10 जुलाई । ईदगाह सहित सभी छोटी बड़ी मस्जिदों में अकीदत के साथ ईद उल अजहा की विशेष नमाज रविवार की सुबह 7 बजे से 10ः30 बजे तक तय समय पर शान्ति और सदभाव के साथ अदा हुई। इस दौरान सुरक्षा के विशेष प्रबंध रहे। सभी ने एक दूसरे से गले लग कर मुबारकबाद पेश की।
हजरत इब्राहीम और हजरत इस्माइल की सुन्नत पर अमल करते हुए घरों में जहाँ बकरों, भेड़ों व दुम्बे को राहे खुदा में क़ुरबान किया। वहीं बड़े जानवरों की क़ुरबानी निर्धारित जगहों पर की गई। क़ुरबानी के गोश्त का हिस्सा लगा कर जहां गरीबों मिस्कीनो और जरुरतमंदों में वितरित किया गया वहीं कुछ हिस्सों को पास पड़ोस व रिश्तेदारों के घरों मे भी पहुँचाए गए। चौक जामा मस्जिद में दो बार जमात का इन्तेजाम किया गया ताकि सड़कों पर नमाज न हो और सभी नमाज अदा कर सकें। वहीं चक शिया जामा मस्जिद में इमाम ए जुमा वल जमात सय्यद हसन रजा जैदी तो शाह वसीउल्ला मस्जिद में मौलाना अहमद मकीन की कयादत में हजारों लोगों ने सजदा ए माबूद में सर झुकाया।दायरा शाह अजमल की खानकाह मस्जिद में मौलाना शमशेर आजम की इमामत में नमाज अदा की गई। वहीं मस्जिद काजी साहब बख्शी बाजार मे मौलाना सैय्यद शजान हैदर रिजवी की कयादत मे नमाज ए ईदुल अजहा अदा की गई। करैली वीआईपी कालोनी में हौजाए इलमिया जमीयतुल अब्बास में मौलाना कल्बे अब्बास की कयादत मे नमाज अदा की गई। इसी प्रकार गदा हुसैन मस्जिद इमाम हुसैन, मस्जिद मौला अली, मस्जिद अबुबकर, मस्जिद ए मोहम्मदी, मस्जिद बीबी खदीजा सहित सभी छोटी बड़ी मस्जिदों मे तय समय पर नमाज शान्ति और सदभाव के साथ अदा हुई।
उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव सैय्यद मोहम्मद अस्करी, शिया सुन्नी इत्तेहाद कमेटी के किताब अली ऐडवोकेट, हसनी हुसैनी फाउंडेशन के सरबराह वज़ीर खाँ, समाजसेवी शाहिद प्रधान आदि ने ईद उल अजहा के शान्तिपूर्वक सम्पन्न होने पर शासन प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।