जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

कार्यों में लापरवाही पाये जाने पर कई प्रभारी चिकित्साधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में गुरूवार को संगम सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित उनके स्टाॅफ को निर्देशित किया कि मरीज तथा उनके परिजनों के साथ व्यवहार अच्छा करें। उन्होंने बाॅयोमेडिकल का ट्रीटमेंट जिस तरह होना चाहिए, हो रहा है कि नहीं की जानकारी ली।

उन्होंने नोडल अधिकारियों को समय≤ पर निरीक्षण करने के लिए कहा है। जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा में मऊआइमा के प्रभारी चिकित्साधिकारी से स्पष्टीकरण तलब करते हुए अगली बैठक तक कार्य में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है साथ ही साथ यह भी हिदायत दी है कि अगली बैठक तक यदि प्रगति अच्छी नहीं पायी गयी तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी। संस्थागत प्रसव की समीक्षा में समस्त एमओआईसी को प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिये है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व वंदना योजना के अन्तर्गत हाईरिस्क प्रेग्नेंसी के चिन्हीकरण में शंकरगढ़ की प्रगति खराब पाये जाने पर जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए कहा है। आशाओं के भुगतान की प्रगति खराब पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। हाईरिस्क प्रेग्नेंसी रजिस्टेªशन में सैदाबाद के प्रभारी चिकित्साधिकारी  से स्पष्टीकरण तलब किया है तथा सही जानकारी न दे पाने पर डीसीपीएम अशफाक से स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि अगली बैठक तक प्रगति अच्छी नहीं हुई, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

मील्स एण्ड रूवेला में प्रगति खराब पाये जाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी से स्पष्टीकरण, बच्चों के पंजीकरण की प्रगति खराब पाये जाने पर फूलपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं वीपीएम से स्पष्टीकरण प्रस्तु करने के लिए कहा है। हेल्थ एवं वेल्नेंस सेंटर की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने नये बनने वाले वेल्नेस सेंटर के निर्माण की कार्यवाही शीघ्रता से सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के क्रियान्वयन में कोई भी लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, मुख्य चिकित्साधिकारी नानक सरन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारीगणों के अलावा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारीगण तथा अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।