जिलाधिकारी ने आंख अस्पताल का किया औचक निरीक्षण ,डाॅक्टर अनुपस्थित, डीएम नाराज
जिलाधिकारी ने आंख अस्पताल का किया औचक निरीक्षण ,डाॅक्टर अनुपस्थित, डीएम नाराज

जौनपुर,26 अप्रैल (हि.स.) जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने राजकीय लीलावती नेत्र चिकित्सालय का शनिवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कोई नेत्र चिकित्सक मौजूद नहीं मिला।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि चिकित्सकों की ड्यूटी पुलिस भर्ती परीक्षा में लगी है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसी स्थिति में वैकल्पिक नेत्र चिकित्सक की व्यवस्था की जानी चाहिए थी। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि नेत्र चिकित्सक नियमित रूप से समय पर उपस्थित होकर मरीजों का इलाज करें। उन्होंने अस्पताल में नियमित साफ-सफाई की भी हिदायत दी।निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मौजूद मरीज राजकुमारी देवी, इंद्रावती, केशव विश्वकर्मा और पन्नालाल से जिलाधिकारी ने बातचीत की। उन्होंने सभी मरीजों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के वाहन से जिला अस्पताल भिजवाकर उचित इलाज की व्यवस्था करवाई।