पूर्व प्रधानमंत्री को  जिला कांग्रेस कमेटी ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री को  जिला कांग्रेस कमेटी ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री को  जिला कांग्रेस कमेटी ने दी श्रद्धांजलि

बिजनौर, 27 दिसम्बर ( हि.स.) | जिला कांग्रेस कार्यालय बिजनौर पर एक शाेक सभा एवं विचार गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमें दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे अर्थशास्त्र के माहिर सरदार डा० मनमोहन सिंह के निधन पर शाेक प्रकट किया गया। कांग्रेस जनों ने स्व०मनमोहन सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी एवं दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से उनकी आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की।

विचार गोष्ठी की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष मुनीश त्यागी ने की तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष नज़ाकत अल्वी ने किया। कांग्रेस जनों ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्व०मनमोहन सिंह पंजाब के एक साधारण परिवार में पैदा हुए और उन्होंने भारत की राजनीति में अपनी एक विशेष पहचान बनाई।

उन्हें भारत के आर्थिक सुधारों का प्रणेता माना गया है। आम जनमानस में ये साल निश्चित रूप से डॉ॰ सिंह के व्यक्तित्व के इर्द-गिर्द घूमता रहा है। डॉ॰ सिंह के परिवार में उनकी पत्नी गुरशरण कौर और तीन बेटियाँ हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में निम्न कल्याण करी योजनायें चलाई मनरेगा,भोजन का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार, आर्थिक उदारीकरण,9%जीडीपी विकास दर,आधार ओर डारेक्ट बैंक ट्रान्सफर,भारत को विश्व मंदी से बचाया,27 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला, यूपीआई पेमैंट प्रणली आदि कार्य किये।

इस आवास पर जिला उपाध्यक्ष मुनीश त्यागी,जिला उपाध्यक्ष पीसीसी सदस्य नज़ाकत अल्वी,जिला उपाध्यक्ष कमलेश भुईयार, जिला महासचिव हुकम सिंह,जिला सचिव/प्रवक्ता चितवन शर्मा,वरिष्ट नेता इंतेखाब जैदी,जिला महासचिव शेख मो०अंजार,दलीप कुमार,वरिष्ट नेता शादीलाल मारवाड़ी,जिला सचिव अब्दुल समद आज़द,नहटौर नगर अध्यक्ष सैयद जाहांगीर जैदी, परवेज़ इकबाल,हल्दौर नगर अध्यक्ष हिमांशु देवरा,सरदार नरपाल,सतीश त्यागी,नवनीत रस्तोगी,आलोक आर्य,शमशुद्दीन सिद्दीकी,आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।