कृत्रिम अंग उपलब्ध कराने को दिव्यांग विभाग ने मांगा आनलाइन आवेदन
कृत्रिम अंग उपलब्ध कराने को दिव्यांग विभाग ने मांगा आनलाइन आवेदन

प्रयागराज, 12 अप्रैल (हि.स.)। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण उपलब्ध कराने के लिए आनलाइन आवेदन मांगा है। यह जानकारी शनिवार को जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रयागराज अशोक कुमार गौतम ने दी।
उन्होंने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार गरीब दिव्यांगों को 15 हजार रुपए तक का कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना का लाभ पाने के लिए विभागीय वेब पोर्टल पर आनलाइन आवेदन के लिए पंजीकरण करना पड़ेगा।
जानें किसे दिया जाएगा लाभ
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के द्वारा संचालित कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण योजनान्तर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले दिव्यांगजनों को सुगमतापूर्वक दैनिक क्रियाकलापों में सहायक यंत्र जिसकी अधिकतम कीमत 15 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
बनावटी अंग यथा-कृत्रिम हाथ-पैर,कैलीपर्स आदि एवं सहायक उपकरण यथा-ट्राईसाइकिल, वैशाखी, कान की मशीन, व्हील चेयर, सी.पी. चेयर, एम.आर. किट, ब्रेल किट, ए.डी.एल. किट आदि निःशुल्क उपलब्ध कराये जाते हैं।
यहां करना है आवेदन
इस वित्तीय वर्ष से आवेदन पत्र पूर्ण कर जिला कार्यालय,विकास खण्ड कार्यालय पर जमा करने की समस्या के निदान के लिए विभाग द्वारा वेब पोर्टल http//divyangjandukan.upsdc.gov.in संचालित किया गया है।
योजना के तहत किसी शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत छात्र, छात्राओं को प्रतिवर्ष एवं अन्य दिव्यांगजनों को तीन वर्ष में एक बार लाभान्वित किये जाने का प्राविधान है।
उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ पाने के लिए प्रयागराज जनपद के इच्छुक
दिव्यांगजन या अभिभावकों को सूचित कराना है कि विभागीय वेब पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन पत्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें। पोर्टल पर पंजीकृत आवेदकों को माह अक्टूबर, 2025 से सम्बन्धित विकास खण्ड,शहरी क्षेत्र में उपकरण वितरण शिविर आयोजित कर लाभान्वित करने की कार्यवाही की जायेगी।