उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने नागवासुकी मंदिर पर की पूजा-अर्चना
प्रयाग में 12 माधव की परिक्रमा लुप्त सी हो गई, भाजपा ने कराया विकास
प्रयागराज, 28 जुलाई । प्रयागराज पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय पर आयोजित गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में सम्मिलित होने के उपरांत दारागंज स्थित नागवासुकी मंदिर पर प्रयागराज सेवा समिति एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण चेतना समिति द्वारा आयोजित शंख प्रतियोगिता कार्यक्रम में उपस्थित हुए। वहां पूरे विधि विधान से वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजन अर्चन किया।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्व की सरकारों द्वारा सनातन संस्कृति पर कुठाराघात करने के विरुद्ध आपने जिस संकल्प से सरकार गठन का आदेश दिया, निश्चित ही सरकार उसी राह पर संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रयाग में 12 माधव की परिक्रमा लुप्त सी हो गई थी, परंतु प्रदेश सरकार ने सभी माधव का पुनर्निर्माण कराकर सभी धार्मिक स्थानों को दिव्य एवं भव्य बनाने की कड़ी में अयोध्या, चित्रकूट, काशी, मथुरा, वृंदावन तथा प्रयागराज सहित सभी तीर्थ स्थलों का विकास कर रही है।
उन्होंने प्रदेश में सत्ता सुख का आनंद लेने वाली विपक्षी पार्टियों की 15 वर्ष सरकारों की तुलना 52 माह की सरकार से करने की बात करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के गठन होने के उपरांत ही उत्तर प्रदेश से गुंडई दफन हो गई और गुंडों को कफन मिल गया। यह सरकार के दृढ़ निश्चय का परिणाम था।
उन्होंने कहाकि प्रदेश में शांति लाने का काम सिर्फ भाजपा सरकार ही कर सकती है। क्योंकि यह सरकार शांति प्रिय नागरिकों द्वारा बनाई जाती है ना की गुंडों द्वारा। उन्होंने विपक्षियों को चुनौती देते हुए कहा कि जो गुंडों के द्वारा सरकार बनाई जाती है वह कतई गुंडई समाप्त नहीं कर सकती। उन्होंने विपक्षी पार्टियों द्वारा ब्राह्मणों को भरमाने के प्रयास को छलावा बताते हुए बसपा पार्टी का नारा तिलक, तराजू और तलवार की भी याद दिलाया।
उन्होंने आगे केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं एवं बह रही विकास की गंगा की जानकारी देते हुए जिसमें पुल सड़क और प्रयागराज में सम्पन्न हुए कुंभ की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा भाजपा सरकार पद स्थापित होने के उपरांत के समय को कलयुग में सतयुग बताते हुए विपक्षी पार्टियों के प्रमुख नेताओं को भी नाटक ही सही पर धर्म की ओर झुकना पड़ा, इसे भी भाजपा सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि बताया।
इस अवसर पर पूज्य संत श्रीधराचार्य ने गदा देकर उनका सम्मान करते हुए आशीर्वाद दिया। पवन श्रीवास्तव ने बताया कि इसके बाद उपमुख्यमंत्री लखनऊ रवाना हो गये। कार्यक्रम का संचालन फूल चंद दुबे ने किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीके सिंह, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, पूर्व विधायक दीपक पटेल, पूर्व विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश गुप्ता, शशि वार्ष्णेय, राजू पाठक, उमेश मिश्रा, रवि केसरवानी, रमेश पासी, विशाल अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, दिलीप श्रीवास्तव, सचिन जायसवाल, संतोष कुशवाहा, मनोज कुशवाहा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।